Vivo T3x 5G Price Cut: वीवो ने पिछले साल अप्रैल में अपने बजट 5G स्मार्टफोन vivo T3x 5G को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब 2025 की शुरुआत होते ही इस फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। ऐसे में अगर आप शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Vivo T3x 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
vivo T3x 5G की नई कीमत
कंपनी ने vivo T3x 5G की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद इस फोन की कीमत अब 4GB + 128GB मॉडल के लिए 12,499 रुपए हो गई। जबकि, इसके 6GB + 128GB मॉडल को आप 13,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल को 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं। नई कीमतों के साथ यह स्मार्टफोन vivo India ई-स्टोर, Flipkart और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.72-इंच का (2408×1080 पिक्सल) फुल HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। vivo T3x 5G ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 6 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 1 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म एड्रेनो 710 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x रैम और 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro फोन के प्रमुख स्पेक्स आए सामने, देखें...
कैमरे के मोर्चे पर, vivo T3x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.05 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है।
हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन फनटचओएस 14 के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।