POCO X7 Pro Iron Man Edition: POCO अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 को भारत में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे। लेकिन सुपरहीरो Iron Man एडिशन प्रशंसकों के लिए एक खास सरप्राइज भी है। POCO X7 Pro का एक विशेष Iron Man Edition भी लॉन्च होगा, जो डिजाइन में Iron Man के सूट से इंस्पायर होगा।
POCO X7 Pro Iron Man Edition: डिजाइन और फीचर्स
Iron Man Edition को थाईलैंड में एक विशेष इवेंट में अनवील किया जाएगा, जिसमें एक यूनिक डिजाइन होगा, जिसमें बैक पैनल पर POCO का गोल्डन लोगो और सेंटर में Iron Man का हेलमेट होगा। बैक पैनल पर रेड कलर के विभिन्न शेड्स होंगे, जो Iron Man के सूट से इंस्पायर होंगे, साथ ही Marvel और Avengers के लोगो भी नीचे की ओर दिखेंगे, जो इसे एक कलेक्टर का आइटम बना देंगे।
ये भी पढ़ेः- BSNL का 2025 का सबसे सस्ता प्लान: ₹397 में मिलेगी 150 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स; देखें डिटेल
Iron Man के प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा, क्योंकि यह डिवाइस Iron Man-थीम वाले आइकॉन्स, वॉलपेपर और थिम्स के साथ प्रीलोडेड आएगा, जिससे एक पूरी तरह से इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा। डिजाइन में Jarvis-पावर्ड बॉडीसूट के तत्वों को शामिल किया गया है, जो इसे एक आकर्षक लुक देता है।
Poco X7 Pro Iron Man Edition: स्पेसिफिकेशन और बैटरी
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है, POCO X7 Pro Iron Man Edition को मानक मॉडल जैसा ही प्रदर्शन मिलेगा, लेकिन कुछ अतिरिक्त अंतर भी होंगे। Iron Man Edition में 6000mAh बैटरी होने की संभावना है, जबकि भारत में आने वाले नियमित POCO X7 Pro मॉडल में 6550mAh बैटरी होगी।
ये भी पढ़ेः- Flipkart Big Bachat Days 2025: iPhone 16 और Pixel 9 सीरीज़ पर ₹10,000 तक की छूट, शानदार EMI ऑप्शन भी
POCO X7 Pro में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर होगा और यह HyperOS 2 सॉफ़्टवेयर पर चलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) की सुविधा होगी, जो उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग सुनिश्चित करेगा, और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Poco X7 Pro Iron Man Edition: उपलब्धता
जहां तक Iron Man Edition की बात है, इसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा, और भारत में इसके आने में थोड़ा समय लग सकता है। वहीं, नियमित POCO X7 सीरीज के मॉडल, जिसमें POCO X7 भी शामिल है, भारत में 9 जनवरी से उपलब्ध होंगे। POCO X7 में MediaTek Dimensity 7300 चिप हो सकती है, जो इसे एक किफायती विकल्प बनाएगी, जो अच्छा प्रदर्शन प्रदान करेगा।