Logo
itel A70 की सेल शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज वाला देश के सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 12GB तक रैम भी मिलता है।

itel A70 Goes On Sale: आईटेल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 256GB स्टोरेज वाला देश के सबसे सस्ता स्मार्टफोन (itel A70) की सेल शुरु हो गई है। ग्राहक इस फोन को अमेजन के माध्यम से मात्र 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। नीचे स्पेसिफिकेशन, कीमत  और लॉन्च ऑफर्स की डिलेट है।

itel A70 की क्या है कीमत
जैसा कि आपको बताया कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर दे रही है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत घटकर 5,999 रुपये रह जाती है। आपको बता दें कि इस फोन में 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है जिसका मतलब है कि फोन के रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज को भी 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Itel A70
Itel A70

ग्राहक इस सस्ते फोन को Starlish Black, Azure Blue, Brilliant Gold और Field Green जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन को अमेजन के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है।

ऐसे हैं itel A70 के स्पेसिफिकेशन
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है। डायनेमिक बार फीचर के साथ आने वाला यह स्क्रीन 500 nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह फीचर ऐपल आईफोन में मिलने वाले डायनेमिक आईलैंड से प्रेरित है।

इसके अलावा यह स्मार्टफोन T603 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन के रियर में 13MP सुपर HDR कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है जिसे चार्ज करने के लिए टाइप-C चार्जर का होना जरूरी है।

5379487