Saif Ali Khan Stabbed Health Update: सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब ढाई बजे एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया। हादसे में सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित 6 जगहों पर घाव लगे हैं। सबसे घातक चोट रीढ़ की हड्डी में आई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था जहां सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी से निकाला है।
अभिनेता की लगभग 6 घंटे तक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद जैसे ही सैफ को होश आया तब उन्होंने सबसे पहले डॉक्टरों से क्या पूछा इसका खुलासा भी हुआ है।
डॉक्टरों ने दी सैफ की हेल्थ अपडेट
डॉक्टरों ने यह भी कहा कि सैफ की रीढ़ की हड्डी पर जो घाव आया है वो 2MM गहरे घाव से बच गया वरना हालत गंभीर हो सकती थी और एक्टर पैरेलाइज्ड हो सकते थे। हालांकि अब सैफ पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और रिकवरी कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कम से कम उन्हें 2 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट के लिए बोला है।
ये भी पढ़ें- सैफ पर जानलेवा हमला: डॉक्टर्स बोले- चाकू और अंदर जाता तो जान जा सकती थी, रियल हीरो की तरह अस्पताल पहुंचे थे एक्टर
सैफ को सर्जरी के बाद आईसीयू में रखा गया था। शुक्रवार को उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों बताया कि अभिनेता की 2 सर्जरी हुई हैं जिसमें पहले स्पाइन की फिर कॉस्मेटिक सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद होश आने पर सैफ अली खान ने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे थे।
होश आते ही सैफ ने डॉक्टरों से पूछे ये सवाल
सैफ ने होश में आते ही डॉक्टरों से पूछा कि 'क्या वो शूटिंग कर पाएंगे?' और दूसरा सवाल था कि उन्हें 'जिम करने में कोई दिक्कत तो नहीं आएगी?' इसपर डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि 2 हफ्ते के बाद वह जिम और शूटिंग सब कर सकेंगे। उन्होंने 2 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली हमला मामले में बड़ी खबर, शाहिद नहीं है हमलावर; पुलिस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को छोड़ा
डॉक्टरों ने आगे बताया कि सैफ से मिलने के लिए जितने कम विजिटर्स आएंगे उतना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद लहुलुहान हालत में सैफ खुद अपने बेटे तैमूर और एक शख्स के साथ ऑटो में बैठ कर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने स्टाफ से स्ट्रेचर मांगा था।