Logo
Lava Blaze Curve 5G Launched In India: लावा ने आखिरकार अपने कर्व्ड डिस्प्ले वाले नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.67-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल कैमरा सहित कई दमादर फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत भी बजट में है।

Lava Blaze Curve 5G Launched In India: लावा ने भारतीय बाजार में अपने कर्व्ड डिस्प्ले वाले नए 5G डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन इस सेगमेंट के पहले 3D कर्व्ड डिजाइन से लैस। फोन में कर्व्ड डिजाइन है जो इसे पकड़ने में स्मूथ बनाता है। बैक में मैट फिनिश डबल-रीइन्फोर्स्ड ग्लास फिनिश है जो एक प्रीमियम लुक देता है।

Lava Blaze Curve 5G की कीमत और उपलब्धता
लावा ब्लेज कर्व 5G को भारत में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 17,999 रुपए और 18,999 रुपए है।भारत में 11 मार्च दोपहर 12 बजे से यह लावा ई-स्टोर, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन दो कलर ऑप्शनः विरिडियन और आयरन ग्लास में आता है।

Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
डिवाइस में 6.67 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। पैनल की पिक्सेल डेंसिटी 394 PPI और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। डिवाइस MediaTek Dimensity 7050 chipset से लैस आता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोडेट आता है और कंपनी ने दावा किया है कि फोन को दो मेजर एंड्रायड अपडेट के साथ 3 साल के लिए सिक्योरिटी पैच मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 6.6 इंच डिस्प्ले वाले सस्ते स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिल रहा 1,000 रुपए का डिस्काउंट

कैमरे के लिए लावा के इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP Sony sensor वाला प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। लावा का यह स्मार्टफोन 33 watt चार्जिंग सोपोर्ट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। लावा ब्लेज कर्व्ड 8.8mm पतला है और इसका वजन 189 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः पहली सेल में 2,000 रुपए की छूट, जल्द घर लाएं ओप्पो का नया Smartphone, मिलेगा 8GB रैम

Gorilla glass 3 protection के साथ आने वाले इस लावा कर्व्ड 5जी स्मार्टफोन में WiFi 6, 5, Bluetooth version 5.2, In-display fingerprint scanner और Dolby Atmos stereo speakers जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।

jindal steel jindal logo
5379487