Logo
Lava Storm 5G Goes On Sale In India: हाल में लॉन्च हुए लावा Storm 5G स्मार्टफोन की भारत में बिक्री शुरु हो गई है। लावा के इस स्मार्टफोन को 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध है।

Lava Storm 5G Goes On Sale In India: देसी कंपनी लावा ने साल 2023 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करके लोगों के दिल को जीतने में कामयाब रहा है। कंपनी ने साल के अंत में Lava Storm 5G को पेश करके अपने 5जी सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन को जोड़ लिया। लावा का यह स्मार्टफोन आज यानी 28 दिसंबर, 2023 को पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। कंपनी ने पहली सेल में इस फोन पर बंपर ऑफर दे रही है। ग्राहक इस डिवाइस को 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। चलिए ऑफर्स, कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Storm 5G की सेल शुरु
Lava Storm 5G की पहली सेल आज (28 दिसंबर) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। डिवाइस को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के अलावा लावा ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है। जहां तक कीमत की बात है तो स्मार्टफोन का MRP 14,999 रुपये है लेकिन पहली सेल के दौरान यह भारी छूट के साथ उपलब्ध है। अमेजन पर इसे 1 हजार रुपये की डिस्काउंट के बाद 13,499 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, लिमिटेड स्टॉक के लिए बैंक ऑफर के साथ फोन पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। ऑफर्स के बाद इसकी कीमत घटकर 11,999 रुपये हो जाती है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- गेल ग्रीन और थंडर ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Lava Storm 5G Smartphone Price In India
Lava Storm 5G Smartphone Price In India

Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन
लावा के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन (Cheapest 5G Smartphone) में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity D6080 प्रोसेसर से लैस है जिसे 420,000 से ज्यादा का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है। प्रोसेसर को 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर को बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज है।

Lava Storm 5G Specifications
Lava Storm 5G Specifications

कैमरे की बात करें तो Lava Storm 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस आता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

5379487