Moto G05 Launch Date Confirmed: अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी मोटोरोला भारत में एक नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह अपना अगला बजट 4G स्मार्टफोन Moto G05 को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन पिछले महीने वैश्विक लेवल पर पेश किया गया था और अब यह 7000 रुपये के अंदर एक आकर्षक ऑप्शन के रूप में भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।
नए बजट फोन Moto G05 की मुख्य विशेषताओं में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले शामिल है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो इसे इस सेगमेंट में सबसे ब्राइट स्क्रीन बनाता है। यह फोन Android 15 के साथ पहली बार इस सेगमेंट में उपलब्ध होगा और कंपनी इसके लिए 2 साल की सुरक्षा अपडेट का वादा करती है। आइए इस अपकमिंग हैंडसेट के बारें में विस्तार से जानते है।
य़े भी पढ़ेः- Vi मार्च 2025 में ला रहा 5G सर्विस: Jio-Airtel के मुबाकले 15% तक सस्ते होंगे प्लान, यूजर्स की होगी मौज
Moto G05 की स्पेसिफिकेशंस:
डिस्प्ले: मोटो के नए फोन में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले होगा, जो 1604 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट, और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। सेफ्टी के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलती है, जिससे ग्राहकों को फोन के गिरने पर टूटने की टेंशन नहीं होगी।
प्रोसेसर: अपकमिंग हैंडसेट में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G81 (2GHz Cortex-A75 + 1.7GHz Cortex-A55) प्रोसेसर है, जो ARM Mali-G52 MP2 GPU पर रन करता है।
ये भी पढ़ेः- Poco X7 Pro Iron Man Edition जल्द होगा लॉन्च: सामने आए डिजाइन और दमदार फीचर्स; देखें डिटेल
RAM और स्टोरेज: बात करें फोन में रैम की तो, यह 4GB LPDDR4X (+ 8GB वर्चुअल RAM) और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे microSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: नए फोन Android 15 पर रन करता है। इसके अलावा फोन में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट (IP52) की सुविधा मिलेगी।
SIM और कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को ड्यूल SIM (nano + nano + microSD) और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट की सुविधा दी जाती है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए आपको ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C सुविधा मिलेगी।
कैमरे: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा और LED फ्लैश दिया है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: यह फोन 5200mAh की पावरफुल बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कहा जा रहा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज पर 2 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने की क्षमता रखती है।
Moto G05 की कीमत और उपलब्धता
Moto G05 Forest Green और Plum Red रंगों में उपलब्ध होगा, दोनों में विगन लेदर फिनिश होगी। यह फोन केवल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। मोटोरोला अगले हफ्ते Moto G05 की सही कीमत का खुलासा करेगी, जो बजट स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।