Logo
Motorola Edge 50 Neo Launch Soon: मोटोरोला भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी ने आगामी फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकि माना जा रहा है कि यह Edge 50 Neo होगा।

Motorola Edge 50 Neo Launch Soon: मोटोरोला ने पिछले साल यानी वर्ष 2023 में सितंबर में अपने Edge 40 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन को भारतीय ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी इसके उत्तराधिकारी को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए पुष्टि की है कि भारत में एक और Edge Series डिवाइस लॉन्च होने के लिए तैयारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo होगा। इस फोन को पहले ही चीन और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेक्स सामने आ गए हैं। उम्मीद है कि इसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा। तो आइए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Motorola Edge 50 Neo भारत में जल्द होगा लॉन्च
मोटोरोला इंडिया ने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पूर्व में Twitter) पर एक नए स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च के लिए टीजर जारी किया है। कंपनी ने टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''#ReadyForAnything coming soon.''

कंपनी ने जो टीजर इमेज पोस्ट किया है, यही इमेज Motorola Edge 50 Neo के यूरोप में लॉन्च के लिए पेश किया गया था। ऐसे में यह लगभग कंफर्म हो चुका है कि भारत में आने वाला मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Edge 50 Neo ही होगा।

Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन्स (यूरोपीय वेरिएंट)
मोटोरोला एज 50 नियो एंडरॉयड 14-आधारित हेलो यूआई पर काम करता है और इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,220x2,670 पिक्सल) LTPO pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,000nits तक पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करता है और इसे SGS ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro: 6,500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और अधिकतम 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4,310mAh की बैटरी है जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। हैंडसेट का डायमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1 मिमी और वजन 171 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40 Neo की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें

कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला एज 50 नियो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। फ्रंट में, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

Motorola Edge 50 Neo Price
मोटोरोला एज 50 नियो की कीमत यूरोप में EUR 499 (लगभग 46,000 रुपए) से शुरू होती है। यह पैनटोन ग्रिसेल, पैनटोन लैटे, पैनटोन नॉटिकल ब्लू और पैनटोन पॉइंसियाना शेड्स में आता है।

5379487