Logo
MOTOROLA Moto G04: मोटोरोला का पावरफुल Moto G04 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर इस दौरान महज ₹7,999 में खरीदने के लिए लिस्ट है। डिवाइस पर अलग से 1 हजार रुपए की बैंक छूट भी मिल रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर मात्र 6,999 रुपए रह जाती है।

MOTOROLA Moto G04: मोटोरोला के Moto G04 फोन को खरीदने का यह सबसे सही मौका हो सकता है। सुपर बैटरी, महा भारी स्टोरेज, और बढ़िया कैमरा सेटअप के साथ आपको यह फोन सिर्फ ₹7,999 में मिल रहा है। इतना ही नहीं आप चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करके फोन की कीमत एक हजार रुपए और कम कर सकते हैं। यानी आप इस फोन को महज 6,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

खास बात ये है कि इस कीमत पर Motorola Moto G04 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा है। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जो इस दौरान 3 हजार रुपए की सीधी छूट के बाद मात्र ₹6,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर भी 1 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर स्टैंडर्ड वेरिएंट को महज 5,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

Motorola Moto G04
Motorola Moto G04 Price

Motorola Moto G04 के स्पेसिफिकेशन
यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस आता है, जो आपको स्मूद और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा, आप इस फोन में एक टेराबाइट (1TB) तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले की बात करें तो, मोटोरोला के इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD Display है, जिसका रेजोल्यूशन एचडी+ (1600 x 720 Pixels) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले आपको बेहतरीन विजुअल प्रदान करने के साथ गेमिंग अनुभव को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ेंः 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला वीवो का स्टाइलिश पतला फोन 21 मई को होगा लॉन्च, जानें खासियत

कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला जी 04 में आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे आप क्लिन क्वालिटी में तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं। फोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट वाला एक 5000 एमएएच की बैटरी है, जो की दिन भर के इस्तेमाल के लिए काफी है।

कुल मिलाकर, इस प्राइस रेंज में Motorola Moto G04 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। नॉर्मल यूज के लिए यह डिवाइस एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन हम फिर भी किसी को भी स्मार्टफोन खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए फोन खरीदने के समय आप अपनी जरूरतों का जरूर ख्याल रखें।

5379487