Logo
Nubia V70 Max फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और Android 15 ओएस सहित कई दमदार फीचर्स के साथ 15 फरवरी को लॉन्च होगा।

Nubia V70 Max: अगर आप 2025 में एक बजट फ्रेंडली Android 15 स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Nubia V70 Max आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Nubia Philippines ने इस फोन के 15 फरवरी को लॉन्च होने की पुष्टि की है। लॉन्च से पहले ही इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन Shopee और Lazada जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। इस फोन में बड़ी बैटरी, ज्यादा RAM और स्टोरेज दी गई है, जो पिछले साल नवंबर में आए Nubia V70 Design से बेहतर बनाती है।

Nubia V70 Max के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.9-इंच की बड़ी LCD स्क्रीन मिलेगी, जो HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
  • प्रोसेसर: यह फोन Unisoc T606 4G चिपसेट के साथ आएगा, जो 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। यह गेमिंग के लिए नहीं, लेकिन डेली टास्क के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
  • स्टोरेज और RAM: इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं, 256GB वेरिएंट भी आने की उम्मीद है, क्योंकि पिछला मॉडल इसी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया था।
  • कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP सेकेंडरी लेंस और 8MP सेल्फी कैमरा।
  • बैटरी: Nubia V70 Max में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो V70 Design (5000mAh) से अपग्रेडेड है। इसे 22.5W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।
  • सिक्योरिटी: यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, जो IPS डिस्प्ले वाले फोन में एक आम फीचर है।
  • सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस MyOS 15 पर आधारित Android 15 पर चलेगा।
  • कलर ऑप्शन: ग्रे, पिंक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।

Nubia V70 Max की कीमत क्या होगी?
कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। Nubia V70 Design पिछले साल P5,299 (करीब ₹7,900) में लॉन्च हुआ था, तो हो सकता है कि यह भी इसी रेंज में आए।

5379487