OnePlus Ace 5 Launch Date: वनप्लस अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन- Ace 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगस्त में इसके डिस्प्ले और प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी सामने आई थी, और अब चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर में चीन में लॉन्च हो सकता है।
चीन के बाद संभव है कि यह स्मार्टफोन वैश्विक बाजारों में भी उपलब्ध हो सकता है, जहां इसे OnePlus 13R के नाम से जाना जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह जनवरी 2025 में OnePlus 13 के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
OnePlus Ace 5 (OnePlus 13R) के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस Ace 5 में 6.78 इंच का 1.5K BOE X2 8T LTPO फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करेगा और इसमें 50MP का मेन कैमरा, अलर्ट स्लाइडर, और 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जहां OnePlus 13 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है, वहीं Ace 5 में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर ही रहेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा, जो Ace सीरीज के पिछले मॉडल्स के समान है।
OnePlus Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Ace 5 Pro में टेलीफोटो कैमरा होने की संभावना है और यह Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करेगा। इसमें 6200mAh या 6300mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इस फोन को भी दिसंबर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।