Logo
OnePlus Nord N30 SE 5G: वनप्लस ने वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर को लॉन्च करने के बाद Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन का अनावरण किया है। यह डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस आता है।

OnePlus Nord N30 SE 5G: वनप्लस ने हाल ही में अपने वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर को भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया। अब, कंपनी ने चुपके से अपने नोर्ड सीरीज का एक नया डिवाइस पेश करके हलचल मचा दी। ब्रांड ने जिस नए फोन को मार्केट में उतार है, उसका नाम Nord N30 SE 5G है, जो  Nord N20 SE का उत्तराधिकारी है। नोर्ड एन 30 एसई 5जी में दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी के साथ कई अन्य एडवांस फीचर्स है।

OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ने नोर्ड एन 30 एसई 5जी को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसमें सेंटर में पंच-होल कटआउट LCD स्क्रीन है जिसकी साइज 6.72 इंच है। डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन वाला है। फोन के बैक पैनल पर आयताकार कैमरा आइलैंड ( rectangular camera island) है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन में कोई अलर्ट स्लाइडर और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं देती है, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है।

हुड के तहत, वनप्लस नॉर्ड एन 30 एसई 5G  5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जबकि, Nord N20 SE में Helio G35 प्रोसेसर है। इसका मतलब है कि नए डिवाइस को बड़े अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः रियलमी 12 प्रो के साथ Realme 12 Pro Plus भी हुआ लॉन्च, मिलेगा पेरिस्कोप कैमरा और 12GB रैम, जानें कीमत

कैमरे के मोर्चे पर, वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन के रियर में 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। जबकि, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Nord N30 SE 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता
फिलहाल, वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि आने जल्दी ही कंपनी इसकी कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठा सकती है।

OnePlus 12 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

jindal steel jindal logo
5379487