OPPO A3x: ओप्पो अपनी A-सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन OPPO A3x को लॉन्च करने वाला है। हाल ही में NBTC और TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड और Geekbench और FCC डेटाबेस पर लिस्टेड, यह अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। तो आइए एक नजर डालते हैं।
मॉडल नंबर CPH2641 के साथ आएगा फोन
NBTC सर्टिफिकेशन पुष्टि करता है कि मॉडल नंबर CPH2641 वाला OPPO A3x GSM, WCDMA और LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। TUV Rheinland सर्टिफिकेशन में 4970mAh-रेटेड बैटरी का पता चलता है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में ज्यादा समय तक बैकअप मिलेगा।
गीकबेंच लिस्टिंग से प्रोसेसर का खुलासा
इसके अलावा, मॉडल नंबर CPH2641 वाले ओप्पो के आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी देखा गया है। गीकबेंच के अनुसार OPPO A3x ने सिंगल-कोर में 344 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1181 का स्कोर हासिल किया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 2.02GHz पर क्लॉक किया गया ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC और एड्रेनो 610 GPU है।
यह भी पढ़ेंः कैसे बनाएं WhatsApp Chanel, लोगों को ऐड करना बड़ा है आसान; बस फॉलो करें ये स्टेप
स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए 8GB रैम होगी और यह एंड्रॉयड 14 के साथ Color OS 14 पर काम करेगा। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि OPPO A3x में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होगा।
FCC सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के कॉन्फिगरेशन की पुष्टि करता है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को अन्य वेरिएंट में भी पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले ही Infinix Note 40s 4G के फुल स्पेसिफिकेशन का खुलासा, मिलेगा 108MP कैमरा
Oppo Reno 12F स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
आपको बता दें कि Oppo ने हाल ही में Reno 12F फोन को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया है। डिवाइस में डाइमेंशन 6300 चिपसेट है, जिसे 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। Oppo Reno 12F के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।