Logo
Oppo Reno 13: ओप्पो Oppo Reno 13 5G स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro हैंडसेट्स के वैश्विक लॉन्च का टीज़र जारी किया है।

Oppo Reno 13: ओप्पो अपना धांसू फोन Oppo Reno 13 5G स्मार्टफोन सीरीज़ को चीन के भारत समेत बाहर कुछ चुनिंदा बाजारों में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro हैंडसेट्स के वैश्विक लॉन्च का टीज़र जारी किया है। इस टीजर में फोन का डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है।  यहां हम फोन की अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Oppo Reno 13 5G सीरीज़ डिज़ाइन
Oppo ने एक X पोस्ट साझा किया जिसमें Oppo Reno 13 5G सीरीज़ के आगामी वैश्विक वेरिएंट्स का डिज़ाइन दिखाया गया है। फोन में एल्युमिनियम मिडल फ्रेम और एक-पीस स्कल्प्टेड ग्लास बैक पैनल होंगे। फ्लैट डिस्प्ले के साथ यूनिफ़ॉर्म, अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स होंगे। फोन में बटरफ्लाई शैडो डिज़ाइन होगा, जिसमें बैक पैनल्स पर बटरफ्लाई के आकार का पैटर्न होगा। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi लाया 513 लीटर कैपिसिटी वाला रेफ्रिजरेटर: वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ मिलेगी अल्ट्राथिन बॉडी; जानें सबकुछ

Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G दोनों में रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होंगे जिनके ऊपरी बाएँ कोने पर राउंडेड एजेस होंगे। Oppo ब्रांडिंग बैक पैनल के निचले हिस्से में क्षैतिज रूप से रखी जाएगी। दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होंगे। निचले किनारे पर USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स होंगे।

कंपनी ने पहले यह भी टीज़ किया था कि Oppo Reno 13 5G सीरीज़ के वैश्विक वेरिएंट्स को "ऑल-राउंड आर्मर" प्रोटेक्शन मिलेगा और यह IP69 रेटेड बिल्ड्स के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करेंगे। इस सीरीज़ में एक Plume Purple कलरवे भी होगा, जैसा कि एक पहले के टीज़र में पुष्टि की गई थी। फोन Android 15-आधारित ColorOS 15 के साथ आएंगे और इनमें AI Livephoto और AI Editor जैसे फीचर्स होंगे।

ये भी पढ़ेः- Vivo Y29 5G: वीवो ने लॉन्च किया ‘मेक इन इंडिया’ स्मार्टफोन, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और धांसू फीचर्स

Oppo Reno 13 5G सीरीज़ की विशेषताएँ
Oppo Reno 13 5G हैंडसेट्स के चीनी वेरिएंट्स में MediaTek Dimensity 8350 SoCs होंगे और इनसेल्फी कैमरे 50 मेगापिक्सल के होंगे। बेस वेरिएंट में 6.59-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5,600mAh की बैटरी होगी। वहीं, Pro वेरिएंट में बड़ा 6.83-इंच डिस्प्ले, एक तीसरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर और 5,800mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

5379487