POCO C75 5G launched: पोको ने मंगलवार, 17 दिसंबर को POCO M7 Pro 5G के साथ अपने नए C75 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया। हम पहले ही POCO M7 Pro 5G को कवर कर चुके हैं। यहां हम POCO C75 5G के बारे में बता रहे हैं, जो किफायती कीमत पर शानदार फीचर्स पेश करता है। तो आइए जानते हैं।
POCO C75 5G के ऐसे हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
पोको C75 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह डिस्प्ले शानदार विजुअल अनुभव देता है। यह फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ 4GB रैम और 4GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
One giant step towards true democratization of #5G for everyone.#POCOC755G launched at a special price of INR 7,999
— POCO India (@IndiaPOCO) December 17, 2024
First Sale on 19th Dec on #Flipkart
.
.#POCO pic.twitter.com/coZB2Pwrsq
पावरफुल बैटरी के साथ शानदार कैमरा सेटअप
POCO C75 5G में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी की बात करें, तो इसमें 5160mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि कंपनी ने बॉक्स में 33W का चार्जर दिया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 रेटिंग मिलती है, जिससे यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनता है।
यह भी पढ़ें: Motorola का धमाल, एक साथ लॉन्च किए 4 धांसू स्मार्टफोन, चेक करें दमदार फीचर्स
POCO C75 5G के फीचर्स एक नजर में...
- 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस)
- Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर
- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल)
- 50MP का प्राइमरी कैमरा + 5MP सेल्फी कैमरा
- 5160mAh बैटरी (18W चार्जिंग सपोर्ट, बॉक्स में 33W चार्जर)
- IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग
- Android 14 HyperOS
POCO C75 5G की कीमत और उपलब्धता
पोको C75 5G की कीमत महज 7,999 रुपए रखी गई है, जो कि लिमिटेड टाइम ऑफर है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 19 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।