Logo
POCO F7 Series Launch: पोको ने अपनी नई F7 सीरीज के स्मार्टफोन्स का ग्लोबल लॉन्च 27 मार्च को करने की पुष्टि की है। इस लाइनअप में फिलहाल POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra को लॉन्च किया जाएगा।

POCO F7 Series Launch: पोको ने अपनी नई F7 सीरीज के स्मार्टफोन्स का ग्लोबल लॉन्च 27 मार्च को सिंगापुर में एक इवेंट में करने की पुष्टि की है। इस इवेंट में कंपनी POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। ये दोनों फोन्स पहले से चर्चा में हैं और इनकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी उत्साह है।

POCO F7 Pro और F7 Ultra की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, POCO F7 Pro, REDMI K80 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 8 जन 3 सोसाइटी के साथ आएगा। हालांकि, ग्लोबल मार्केट के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो चाइना वर्जन की तुलना में थोड़ी छोटी है। वहीं, POCO F7 Ultra, REDMI K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 5300mAh की बैटरी हो सकती है, लेकिन 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट रहेगा।

POCO इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने हाल ही में कहा था कि कंपनी ज्यादा बैटरी कैपेसिटी को प्राथमिकता देती है। इसलिए, भारत में F7 Pro के लिए 6550mAh और F7 Ultra के लिए 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो चाइना वर्जन के समान होगी।

डिस्प्ले और कैमरा
दोनों फोन्स में 6.67-इंच का 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। F7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 32MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा (2.5x ऑप्टिकल जूम और 10cm मैक्रो ऑप्शन के साथ) शामिल होगा। F7 Ultra में भी 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है।

अन्य फीचर्स के रूप में POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra  में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए  IP68 रेटिंग, 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प, 90W (F7 Pro) और 120W वायर्ड + 50W वायरलेस (F7 Ultra) फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

POCO F7 मॉडल पर भी काम जारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO F7 मॉडल पर भी काम चल रहा है, जो आने वाले स्नैपड्रैगन 8s Elite चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

5379487