Logo
Huawei Pura X: हुआवेई ने अपना नया फ्लिप फोन Pura X लॉन्च किया है, जो 6.3 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और 3.5 इंच की आउटर OLED स्क्रीन के साथ आता है। जानें इसकी कीमत और खासियत।

Huawei Pura X Launch: हुआवेई ने अपना नया फ्लिप फोन Pura X लॉन्च किया है, जो 6.3 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और 3.5 इंच की आउटर OLED स्क्रीन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन अपने यूनिक डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ यूजर्स को इंप्रेस करने के लिए तैयार है। आइए इसकी खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं।

Huawei Pura X: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Pura X में 6.3 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसके साथ ही इसमें 3.5 इंच की आउटर OLED स्क्रीन भी है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 1:1 है। दोनों डिस्प्ले 1-120Hz LTPO 2.0 एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करते हैं।

फोन का डिजाइन काफी मजबूत है, जिसमें टाइटेनियम एलॉय सपोर्ट लेयर, UTG ग्लास और बेसाल्ट वॉटर ड्रॉप हिंज स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है। यह 2 मीटर IPX8 वाटरप्रूफ बॉडी के साथ आता है।

Huawei Pura X में 50MP का RYYB मेन कैमरा (F1.6 अपर्चर), 40MP का RYYB अल्ट्रा-वाइड कैमरा (F2.2 अपर्चर) और 8MP का 3.5x टेलीफोटो कैमरा (F2.4 अपर्चर) दिया गया है। इसमें 1.5MP का मल्टी-स्पेक्ट्रल चैनल रेड मेपल प्राइमरी कलर कैमरा भी है। फ्रंट कैमरा 10.7MP का है, जो F2.2 अपर्चर के साथ आता है।

फोन में किरिन 9020 चिपसेट और मेलून 920 GPU होने की उम्मीद है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यह हार्मोनीOS 5.0.1 पर आधारित है, जो 40% बेहतर परफॉर्मेंस और स्टार शील्ड सिक्योरिटी आर्किटेक्चर प्रदान करता है।

यह डिवाइस 4720mAh की डुअल सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी के साथ आता है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5G(?), 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.2, GPS, और USB Type-C 3.1 GEN1 पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है।

Huawei Pura X: कीमत और उपलब्धता
हुआवेई Pura X मून शैडो ग्रे, जीरो व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, कलेक्टर एडिशन स्टाइलिश रेड और स्टाइलिश ग्रीन कलर में भी आता है। इसकी कीमत इस प्रकार है:

  • 12GB + 256GB: 7,499 युआन (लगभग 89,550 रुपए)
  • 12GB + 512GB: 7,999 युआन (लगभग 95,520 रुपए)
  • 16GB + 512GB कलेक्टर एडिशन: 8,999 युआन (लगभग 1,07,465 रुपए)
  • 16GB + 1TB कलेक्टर एडिशन: 9,999 युआन (लगभग 1,19,410 रुपए)
jindal steel jindal logo
5379487