Poco M6 Plus 5G Sale: पोको ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए- Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब यह डिवाइस ₹11,999 की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। यह Poco की M सीरीज का पहला फोन है जो Xiaomi के HyperOS पर चलता है और इसमें Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर है। आइए कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Poco M6 Plus 5G Sale: भारत में कीमत और ऑफर्स
पोको का यह स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹13,499 है। लेकिन SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर ₹1,000 की तत्काल छूट और अतिरिक्त ₹500 कूपन का लाभ मिल रही है, जिससे इसकी प्रभावि कीमत घटकर ₹11,999 रह जाती है।
The #POCOM6Plus5G Sale is Live!
— POCO India (@IndiaPOCO) August 5, 2024
Time to level up your tech game with speed and style.
Know More👉https://t.co/Udzyds0scG#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/04dTl7usjH
इसका दूसरा वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹14,999 है। टॉप मॉडल पर ₹1,000 की तत्काल छूट है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹13,499 हो जाती है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट (Poco M6 Plus 5G on Flipkart) के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Yuva Star 4G मात्र 5,999 रुपए में होगा लॉन्च! जानें खासियत
Poco M6 Plus 5G Sale: स्पेसिफिकेशन
पोको के इस स्टाइलिश बजट डिवाइस में सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस आता है।
यह भी पढ़ें: 12GB रैम, 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 40X लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स
कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 108MP Samsung ISOCELL HM6 सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर का डुअल कैमरा सेटअर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। हैंडेसट Android 14 पर आधारित HyperOS पर काम करता है और कंपनी ने इसे 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच देने का वादा की है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z9s और Z9s Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा, 21 अगस्त को होंगे लॉन्च
Poco M6 Plus 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे एड्रेनो A613 GPU के साथजोड़ा गया है। स्मार्टफोन को पावर देने वाली 5,030mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पोको के इस स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर, धूल और छींटों से बचने के लिए IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।