POCO X7 Launch Soon: पोको जल्द ही अपना नया X7 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हाल ही में यह डिवाइस Geekbench पर लिस्ट हुआ, जिससे इसके प्रमुख फीचर्स और परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा हुआ। POCO X-सीरीज को किफायती दाम में शानदार स्पेसिफिकेशन देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी POCO X7 को भी किफायती दाम पर पेश कर सकती है।
Geekbench पर POCO X7 का प्रदर्शन
POCO X7 को Geekbench पर मॉडल नंबर 24095PCADG के साथ देखा गया है, जो पहले NBTC सर्टिफिकेशन में भी देखा गया था। बेंचमार्क टेस्ट में डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1029 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2901 का स्कोर हासिल किया। ये आंकड़े इसके पुराने POCO X6 के परफॉर्मेंस के समान हैं।
Poco X7 (24095PCADG - global variant) spotted on Geekbench
— Anvin (@ZionsAnvin) December 11, 2024
- Dimensity 7300-Ultra
- 12GB RAM
- Android 15
Likely to be rebranded version of the Redmi Note 14 Pro 5G
Via: https://t.co/zIOEXI4N9S#Poco #PocoX7 #PocoX75G pic.twitter.com/bmggun01Li
लिस्टिंग के अनुसार, यह आगामी स्मार्टफोन Android 14 OS के साथ आएगा और इसमें 12GB रैम होगी। इसके अलावा, POCO X7 में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर होने की संभावना है, जो दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन 5,500mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo7 लॉन्च, जानें कीमत
डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
POCO X7 में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको शानदार 20MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vivo X200 Series की लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, फीचर्स भी आए सामने
POCO X7 कब होगा लॉन्च?
बता दें कि POCO X6 को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि POCO X7 को जनवरी 2025 में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।