Poco X7 Pro Iron Man Edition: Poco इस सप्ताह Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, ब्रांड Poco X7 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को विभिन्न वैश्विक बाजारों के लिए भी तैयार कर रहा है, जिसमें Poco X7 Neo, Poco X7 और Poco X7 Pro जैसे डिवाइस शामिल हैं।
हाल ही में एक नई जानकारी सामने आई है कि Poco X7 Pro का एक Iron Man Edition भी होगा। इस स्पेशल एडिशन को थाईलैंड के NBTC द्वारा मंजूरी दे दी गई है। Poco X7 Pro और Poco X7 Pro Iron Man Edition दोनों ही हैंडसेट को एक जैसा मॉडल नंबर 2412DPC0AG द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।
ये भी पढ़ेः- Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro: 60MP सेल्फी कैमरा के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च; देखें कीमत
Poco X7 Pro Iron Man Edition के फीचर्स
हालांकि Poco X7 Pro और Iron Man Edition दोनों में समान स्पेसिफिकेशन्स होने की संभावना है, लेकिन Iron Man Edition में अधिक RAM और स्टोरेज होने की संभावना है। इस संस्करण में Iron Man थीम वाला UI और एक्सेसरीज दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही एक स्पेशल पैकेजिंग भी मिल सकती है, जिससे यह एक लिमिटेड-एडिशन फोन बन जाएगा।
Poco X7 Pro Iron Man Edition: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स
पिछले Geekbench लीक से संकेत मिलता है कि Poco X7 Neo और Poco X7 में Dimensity 7025-Ultra और Dimensity 7300-Ultra चिपसेट्स हो सकते हैं। इसका मतलब है कि ये Poco फोन शायद Redmi Note 14 5G और Redmi Note 14 Pro 5G के रीब्रांडेड या थोड़े अपग्रेड वेरिएंट के साथ आ सकता हैं।
ये भी पढ़ेः- Realme ला रहा ड्यूरेबल फोन: पानी में फेंक दो या पत्थर पर पटक दो फिर भी नहीं होगा खराब; कीमत भी है कम
पिछली लीकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco X7 Pro को HyperOS 2.0 पर चलने वाला पहला डिवाइस होने की संभावना है, जो एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा, Poco X7 Pro संभवतः Redmi Turbo 4 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो चीन में लॉन्च होने वाला है और इसमें आगामी Dimensity 8400 SoC हो सकता है।
Poco X7 Pro Iron Man Edition: लॉन्च टाइमलाइन
अब चूंकि Poco X7 Pro मॉडल को NBTC द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है, तो Poco X7 सीरीज़ और Iron Man Edition के फोन जनवरी 2025 में थाईलैंड और अन्य वैश्विक बाजारों में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो सकते हैं।