Apple MacBook Air: टेक ब्रांड Apple ने आखिरकार अपनी मोस्ट-अवेटेड एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल MacBook Air का रिफ्रेश वर्शन लॉन्च किया है। इस मैकबुक में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई प्रीमियम डिजाइन मिलता है। डिवाइस की खासियत है कि इसमें कंपनी का 10-कोर M4 चिप मिलता है, जो पिछले साल iPad Pro (2024) में पहली बार आया था।
इस लेटेस्ट MacBook Air (2025) में 13-इंच और 15-इंच Liquid Retina डिस्प्ले विकल्प मिलते है। साथ ही इसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए 16GB तक की रैम उपलब्ध है, जिसे 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा एक और खासियत है जो इस मैकबुक को सबसे खास बनाता है, वो है इसमें एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट। ये लेटेस्ट लैपटॉप एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है और macOS Sequoia पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है।
बात करें बैटरी लाइफ की तो इसमें पूरे 18 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलता है। इसका स्लिम और हल्का डिजाइन इसे लंबे समय तक चलने के लिए तैयार किया गया है। आइए अब इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
एक नया रंग: हैलो, स्काई ब्लू
MacBook Air के कलर लिस्ट में एक नया रंग: स्काई ब्लू जोड़ा गया है। यह एक खूबसूरत, हल्का नीला रंग है, जब इसके ऊपर प्रकाश की रोशनी पड़ती है, तो ये एक गतिशील ग्रेडिएंट बनाता है। इसके अलावा, मैकुबक में स्काई ब्लू, Midnight, Starlight और Silver जैसे सबसे खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलते है। खास बात है कि कंपनी ने यूजर्स की एस्थैटिक पसंद को ध्यान में रखते हुए स्काई ब्लू सहित सभी कलर ऑप्शन के साथ एक मैच होता हुआ MagSafe चार्जिंग केबल भी पेश किया है।
ये भी पढ़े-ः Nothing Phone 3a और Phone 3a pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी डिटेल
M4: बेहतरीन परफॉर्मेंस
MacBook Air में नई M4 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे ऐप्स के बीच मल्टीटास्किंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे अधिक मांग वाले कार्य भी तेजी से और सुचारू रूप से करने की क्षमता रखता हैं। M4 चिप में 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 32GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का समर्थन है, जो नए MacBook Air को M1 मॉडल से 2x तेज बनाता है। Intel-बेस्ड MacBook Air के मुकाबले, M4 मॉडल प्रदर्शन में 23x तेज है।
MacBook Air में M4 चिप का प्रदर्शन एडवांस कार्यों के लिए है:
- Microsoft Excel में स्प्रेडशीट गणना: Intel-आधारित MacBook Air की तुलना में 4.7x तेज।
- iMovie में वीडियो संपादन: Intel-आधारित MacBook Air की तुलना में 8x तेज।
- Adobe Photoshop में फोटो एडिटिंग: Intel-आधारित MacBook Air की तुलना में 3.6x तेज।
- वेब ब्राउज़िंग: Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले PC लैपटॉप की तुलना में 60% तेज।
Apple Intelligence सपोर्ट
MacBook Air में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलता है, जो कुछ नई क्षमताओं को अनलॉक करता है। इसका उपयोग यूजर्स ChatGPT से सहयोगी टूल्स के रूप में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कार्यों को तेज़ और आसान बनाया जा सकता है। ChatGPT का उपयोग बिना अकाउंट बनाए मुफ्त में किया जा सकता है और उपयोगकर्ता को इस पर पूर्ण नियंत्रण होता है कि वे इसे कब और कैसे उपयोग करें।
नया 12MP Center Stage कैमरा
MacBook Air में नया 12MP Center Stage कैमरा है जो वीडियो कॉल के दौरान उपयोगकर्ताओं को उनके स्थान में केंद्रित रखता है। यह Desk View को भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स और उनके डेस्क का टॉप-डाउन व्यू एक साथ दिखाता है।
बेहतर डिस्प्ले सपोर्ट
MacBook Air अब तीन डिस्प्ले सेटअप को सपोर्ट करता है — दो बाहरी 6K डिस्प्ले के अलावा इसका अंतर्निहित Liquid Retina डिस्प्ले है। इसमें 13 इंच के साथ 15 इंच का डिल्प्ले ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़े-ः Vivo T4x 5G भारत में हुआ लॉन्च: दमदार बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले, कीमत सिर्फ ₹12,999 से शुरू
बैटरी
MacBook Air की 13-इंच मॉडल में 52.6Wh लिथियम-पॉलिमर बैटरी है, जो 70W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि बेस मॉडल के साथ आपको 30W USB Type-C पावर एडाप्टर मिलता है। वहीं, 15-इंच वेरिएंट में थोड़ी अपग्रेड 66.5Wh बैटरी है। एप्पल का कहना है कि ये नई MacBook Air वेब ब्राउजिंग के लिए 15 घंटे और Apple TV ऐप पर वीडियो प्लेबैक के लिए 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखती है।
MacBook Air: अन्य स्पेसिफिकेशन
- Reliability और Durability: MacBook Air का एल्यूमीनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन लंबी उम्र के लिए तैयार है।
- Touch ID और Magic Keyboard: एडवांस सुरक्षा के लिए Touch ID, और Magic Keyboard मिलता है।
- गॉर्जियस डिस्प्ले: Liquid Retina डिस्प्ले में 500 निट्स तक की ब्राइटनेस और 1 बिलियन रंगों का समर्थन मिलता है।
- स्पेसियस साउंड सिस्टम: Spatial Audio और Dolby Atmos के समर्थन के साथ 3D साउंड एक्सीपरियंस मिलेगा।
कीमत और उपलब्धता
एप्पल के नए MacBook Air (2025) की कीमत भारतीय बाजार में बेस मॉडल (16GB रैम और 256GB स्टोरेज ) के लिए 99,900 रुपए से शुरू होती है। साथ ही, 15-इंच वेरिएंट के (16GB+256GB मॉडल) की 1,24,900 रुपए शुरुआती कीमत है। ग्राहक फिलहाल इस लेटेस्ट मैकबुक को प्री-ऑर्डर कर सकते है। भारत में इनकी बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी।