Logo
Realme Buds N1 को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ईयरबड्स 40 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करेंगे और इनमें कई दमदार फीचर्स होंगे।

Realme Buds N1 launch Date In India: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर भारत में Realme Buds N1 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने X पर पोस्ट में कहा कि ईयरबड्स 9 सितंबर को Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ लॉन्च होंगे। TWS Earbuds का Amazon पर एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव है, जिसमें कई जानकारियां हैं। X पर, कंपनी ने कहा कि यूजर्स को Realme Buds N1 में शानदार ऑडियो अनुभव मिलेगा।

Realme Buds N1 के स्पेसिफिकेशन्स
Amazon माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, ईयरबड्स में 46dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट होगी। इसके अलावा, इस TWS ईयरबड्स में 360° स्पैशियल ऑडियो, 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर्स के साथ डीप बास और बैलेंस्ड तथा बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डायनामिक साउंड इफेक्ट का फीचर भी मिलेगा।

ये ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आएंगे, जो इसे पानी और धूल से बचाते हैं। बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है केस के साथ, यह कुल 40 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। यानी आपको इस ईयरबड्स में शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा। फिलहाल, टीजर इमेज और Amazon पेज पर इस TWS का केवल ग्रीन कलर वेरिएंट की पुष्टि की है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च के समय इसे और भी कलर्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Realme Buds N1 का डिजाइन इन-ईयर होगा, जिसमें शॉर्ट स्टेम भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: Redmi ने लॉन्च किए तीन धांसू ईयरबड्स, कीमत बजट में, जानिए सभी की खासियत

Realme Buds N1: कीमत और उपलब्धता
रियलमी के इस बड्स को 9 सितंबर को दोपहर, 12 बजे Amazon और Realme की होम-वेबसाइट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस नए TWS के बारे में पूरी जानकारी दोपहर 12 बजे के बाद उजागर की जाएगी। हालांकि, ब्रांड ने वर्तमान में इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे Realme Buds Air6 से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि Realme Buds Air6 को मई, 2024 में 3,299 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसमें 50dB ANC और LHDC 5.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5379487