Logo
Realme Note 60: रियलमी अपना नया फोन Note 60 को जल्द ही ग्लोबली मार्केट में लॉन्च करेगा। ये फोन मेटल फ्रेम और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसे फीचर से लैस है।

Realme Note 60 launched soon: नोट 50 लॉन्च करने के सिर्फ़ सात महीने बाद, Realme ने इंडोनेशिया में अपने उत्तराधिकारी, Note 60 को पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Instagram पर स्थानीय खुदरा विक्रेताओं की कई लिस्टिंग से फ़ोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इससे पता चलता है कि ब्रांड इस फोन को जल्द ही ग्लोबली मार्केट में पेश कर सकता है। यहां हम फोन की खासियत और कीमत बता रहे हैं। 

Realme Note 60 में क्या होगा खास?  
Realme Note 60 फ़ोन में 6.74-इंच 90Hz IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन है जो इसके पिछले मॉडल की तरह है। Realme ने इसमें “रेनवाटर स्मार्ट टच” फ़ीचर जोड़ा है जो गीली उंगलियों से भी इस्तेमाल करना आसान बनाता है। फ़ोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग भी है।

ये भी पढ़ेः- Samsung Z Fold 6 Slim: सैमसंग ला रहा सबसे पतला फोल्डेबल फोन; लॉन्च डेट और कीमत हुई लीक

फ़ोन के पिछले हिस्से में एक नया डिज़ाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 10x डिजिटल ज़ूम वाला 32MP का मुख्य सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर है। बता दें, ब्रांड ने पिछले मॉडल में सिर्फ 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया था। लेकिन इस फोन में अपने पिछले मॉडल के समान ब्लू औप ब्लैक कलर ही मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन  में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

मेटल फ्रेम के साथ मिलेगा धांसू प्रोसेसर 
अपनी बजट-फ्रेंडली कीमत के बावजूद, नोट 60 में मेटल फ्रेम मिलती है, जो नोट 50 के फ्रेम से काफी बेहतर है। हुड के नीचे, डिवाइस को पावर देने वाले Unisoc T612 चिपसेट के साथ चीजें अपरिवर्तित रहती हैं। इसे 4GB या 6GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए एक बड़ी 5000mAh की बैटरी है जो 10W की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। 

ये भी पढ़ेः- Moto S50 की जल्द होगी एंट्री: लॉन्च से पहले बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले और अन्य स्पेक्स लीक

Realme Note 60 की कितनी है कीमत? 
Realme Note 60 के बेस 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में Rp 1,399,000 (लगभग $90 यानी 7,543 रुपए ) है, जबकि 6GB/128GB मॉडल Rp 1,599,000 (लगभग $103 यानी 8,632 रुपए ) में आता है। फोन पहले से ही खरीद के लिए उपलब्ध है, इसलिए Realme जल्द ही इसे अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। 

5379487