Realme P3: रियलमी अपने नए आगामी स्मार्टफोन Realme P3 को टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी बीच इस फोन का गीकबेंच स्कोर भी सामने आ चुका है, जिसमें यह सिंगल-कोर टेस्ट में 1,110 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,116 स्कोर हासिल किया है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आएगा। इसके अलावा, यह डिवाइस Eurofins सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया था, जहां इसकी 5,860mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई थी।
कैमरा सेटअप
इस फोन में 50MP का मेन कैमरा (12.6MP x 4 पिक्सल बिनिंग) और 16MP का फ्रंट कैमरा (4MP x 4 पिक्सल बिनिंग) मिलने की उम्मीद है, जो फोटोग्राफी के शौकिनों को आकर्षित कर सकता है।
Realme P3 Geekbench Score#realme #RealmeP3series #realmeP3 pic.twitter.com/WD4pVAHcGp
— sumit kumar (@eyeamsumit) February 5, 2025
स्टोरेज और कलर ऑप्शन
Realme P3 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है। इसके साथ ही फोन Nebula Pink, Comet Grey और Space Silver जैसे कलर्स ऑप्शन में आएगा।
जल्द हो सकता है लॉन्च
Realme ने P3 सीरीज के भारतीय लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है, जिससे आने वाले दिनों में इस फोन की सभी आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है। इसके साथ ही, ब्रांड 3 मार्च 2025 को MWC 2025 (बार्सिलोना) में Realme 14 Pro सीरीज का ग्लोबल डेब्यू करने वाला है। Realme 14 Pro के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।