Logo
Redmi 13 4G Launch: शाओमी ने चुपके से अपने रेडमी 13 स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 6.79 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी बजट में रखी है।

Redmi 13 4G Launch: शाओमी (Xiaomi) ने यूरोपीय बाजार में एक नया Redmi फोन लॉन्च किया है, जो Redmi 13 4G है। कंपनी ने इसे पिछले साल के Redmi 12 के उत्तराधिकारी के रूप में पेश की है। लेटेस्ट मॉडल का डिजाइन पुराने मॉडल के समान है, लेकिन इसे कई अपग्रेड मिले हैं। आइए Redmi 13 4G की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Redmi 13 4G Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश यूनिट के साथ पुराने मॉडल के समान डिजाइन है। फोन IP53-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सामने की तरफ, Redmi 13 4G में 6.79 इंच का डिस्प्ले है, जो FHD+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए कंपनी ने Redmi 13 4G में डुअल रियर कैमरे दिए हैं, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। जबकि पुराने मॉडल (Redmi 12 4G) में 50MP के प्रामरी कैमरा है। हालांकि, नए फोन में अल्ट्रा-वाइड-एंगल यूनिट नहीं है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Pad 2 गीगबेंच पर हुआ स्पॉट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC Q और 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत

रेडमी का यह नया स्मार्टफोन MediaTek Helio G91 Ultra चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,030mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट हाइपरओएस-आधारित Android 14 OS पर काम करता है।

Redmi 13 4G Launch: कीमत और कलर ऑप्शन
ब्रांड ने रेडमी 
13 4G को यूरोप में दो वेरिएंटः 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः EUR 199.99 (लगभग 18,032 रुपए) और EUR 229.99 (लगभग 20,737 रुपए) है। यह चुनिंदा यूरोपिय बाजार में ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

5379487