Redmi Turbo 4 Launch Date: शाओमी ने अपने आगामी स्मार्टफोन रेडमी टर्बो 4 के बारे में बड़ा खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। हाल ही में यह फोन गीकबेंच लिस्टिंग में मॉडल नंबर 24129RT7CC के साथ देखा गया, जिससे इसके शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस का पता चला है।
बेहतरीन प्रोसेसर बनेगा आकर्षक केंद्र
कंपनी ने पुष्टि की है कि Redmi Turbo 4 को Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर CPU है:
1x Cortex-A725 (3.25GHz)
3x Cortex-A725 (3.0GHz)
Mali-G720 MC6 GPU (1.3GHz)
गीकबेंच पर जबरदस्त प्रदर्शन
रेडमी का यह डिवाइस गीकबेंच पर शानदरा प्रदर्शन किया है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट पर 1642 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट पर 6056 स्कोर हासिल किए। यह स्कोर Redmi K70E के Dimensity 8300-Ultra स्कोर (1242 सिंगल-कोर, 4194 मल्टी-कोर) से कहीं बेहतर है।
यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G फोन 6 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
फोन को और पावरफुल बनाने के लिए इसमें 16GB रैम और HyperOS 2 के साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसके अलावा, 3C सर्टिफिकेशन में पुष्टि हुई है कि यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Redmi Turbo 4 की लॉन्चिंग और उपलब्धता
रेडमी टर्बो 4 को जनवरी 2025 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसे POCO X7 Pro के नाम से पेश किया जाएगा। इसी इवेंट में शाओमी Redmibook 16 2025 लैपटॉप भी लॉन्च करेगी।