Samsung Galaxy F16 5G, F06 5G Launch Date: सैमसंग ने अपनी Galaxy F सीरीज में दो नए 5G स्मार्टफोन लाने की पुष्टि की है। ये अपकमिंग फोन- Samsung Galaxy F16 5G और Galaxy F06 5G हैं। दोनों डिवाइसेज BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट और Samsung की सपोर्ट पेज लिस्टिंग में नजर आ चुके हैं, जिससे इनके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है।
Flipkart पर लाइव हुआ टीजर
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक स्पेशल माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसमें एक बड़ा 'F' दिखाया गया है और टैगलाइन 'Samsung’s got something fresh on the way' दी गई है। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि यह Galaxy F16 5G का टीजर है या Galaxy F06 5G का।
Galaxy F16 5G और F06 5G में क्या होगा खास?
सैमसंग Galaxy F16 5G के रेंडर्स पहले ही लीक हो चुके हैं, जिनमें दिख रहा है कि सैमसंग इस बार ट्रिपल कैमरा वर्टिकल लेआउट में बदलाव कर सकता है। यह डिवाइस Geekbench लिस्टिंग में भी देखा गया है, जिसमें इसके MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होने की जानकारी मिली है।
दूसरी तरफ, Galaxy F06 5G में भी लगभग यही प्रोसेसर होने की संभावना है, साथ ही इसमें LCD डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग दोनों मॉडल्स को एक साथ लॉन्च करेगा या नहीं।
Galaxy F05 और F15 से क्या मिलेगी झलक?
अगर हम इनके प्रीवियस मॉडल्स की बात करें तो Samsung Galaxy F15 5G में 6.5-इंच sAMOLED डिस्प्ले (FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट) मिलता है। इसमें 50MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और यह Dimensity 6100 प्रोसेसर पर काम करता है।
वहीं, Galaxy F05 में 6.7-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 50MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप और Helio G85 चिपसेट है। इस डिवाइस में 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।