Logo
Samsung Galaxy M15: सैमसंग अपने गैलेक्सी एम 15 स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है। यह डिवाइस गैलेक्सी ए15 की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ दस्तक दे सकता है।

Samsung Galaxy M15: सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- Galaxy A15 और Galaxy A25 को पेश किया है। ये दोनों एक बजट स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। अब, दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 को पेश करने की तैयारी में है, जो संभवतः गैलेक्सी ए 15 का रिब्रांड वर्जन होगा। एक रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि गैलेक्सी एम 15 में 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी होगी। चलिए जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम 15 में क्या कुछ नया मिलेगा।

Galaxy M15 में Galaxy A15 की तुलना में मिलेगी बड़ी बैटरी
वर्तमान सीरीज का गैलेक्सी M14 गैलेक्सी A14 जैसा ही है। हालांकि, आगामी एम सीरीज फोन के साथ ऐसा नहीं होगा। GalaxyClub की ओर से साझा की जानकारी के मुताबिक, Galaxy M15 में 6,000mAh की बैटरी होगी। जबकि, गैलेक्सी A15 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि एम सीरीज के फोन में अलग चिप होगी या नहीं। इसके साथ ही अपकमिंग एम सीरीज के स्पेसिफिकेशन भी सामने नहीं आए हैं। जहां तक बात Samsung Galaxy A15 की है तो इसके खासियतों के बारे में नीचे बताया गया है।

Samsung Galaxy A15 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 'key island' के साथ आता है। डिवाइस में ड्यूड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। पैनल का रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल (FHD+), 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। कैमरे के मोर्चे पर फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। अन्य स्मार्टफोन की तरह सैमसंग के इस डिवाइस में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डिवाइस 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

अंत में, हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6 पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे चार सीरीज के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी।

Samsung Galaxy A25 के बारे में जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

5379487