TCL NXTPAPER 14 tablet launched: TCL ने अपना लेटेस्ट टैबलेट NXTPAPER 14 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट 8GB RAM और10,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। साथ ही टैबलेट की स्क्रीन में तीन अलग-अलग मोड मिलते हैं। चलिए अब इस टैबलेट की कीमत और फीचर भी देख लेते हैं।
TCL NXTPAPER 14 के स्पेसिफिकेशन:
यह किफायती डिवाइस 2400 x 1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाली 14.3 इंच की मैट LCD स्क्रीन से लैस है। यह NXTPAPER 3.0 तकनीक की बदौलत पेपर जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस देता है। स्क्रीन में तीन अलग-अलग मोड हैं। इसमें एक डिफ़ॉल्ट कलर मोड, एक कलर पेपर मोड और क्वासी-ई इंक मोड शामिल है।
ये भी पढ़ेः- गणेश चतुर्थी पर WhatsApp स्टिकर भेजकर दोस्तों और परिवार को दें बधाई, ऐसे करें डाउनलोड
परफ़ॉर्मेंस के मामले में, यह Helio G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसमें डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप और IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है।
ये भी पढ़ेः- LAVA AGNI 3 फोन BIS पर लिस्ट: 50MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी
अतिरिक्त सुविधाओं में क्वाड स्पीकर, फेस अनलॉक, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी शामिल हैं। टैबलेट Android 14 पर चलता है और फ्लोटिंग विंडो और सेकेंडरी डिस्प्ले फंक्शनलिटी जैसी सुविधाओं का समर्थन करता है।
ये भी पढ़ेः- पावरफुल 6000mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 के साथ लॉन्च, जानें कीमत
TCL NXTPAPER 14: कितनी हैं कीमत?
TCL ने इस लेटेस्ट NXTPAPER 14 टैबलेट को €399 यानी 37,143 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह डिवाइस उन लोगों के लिए एक बजट-अनुकूल विकल्प है जो एक बड़ी, कागज़ जैसी स्क्रीन चाहते हैं।