Teclast ने अपने नए एंड्रॉयड टैबलेट T60 Plus को लॉन्च किया है। यह टैबलेट बड़े डिस्प्ले, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है, और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 हजार रुपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में Teclast T60 को पेश किया था। आइए इस नए टैबलेट के बारे में जानते हैं।
Teclast T60 Plus के फीचर्स
इस टैबलेट में 12-इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 330 निट्स की ब्राइटनेस और 92% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो विजुअल अनुभव को और बढ़ाता है। यह टैबलेट 6.5mm पतले बेजल्स और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आता है।
इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, वर्चुअल मेमोरी फीचर के जरिए रैम को 10GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में आपको 13MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ये कैमरे ऑनलाइन मीटिंग्स, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और फोटोग्राफी के लिए अच्छे विकल्प हैं। Teclast T60 Plus में 8000mAh की बैटरी है, जो 10 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G SIM, ब्लूटूथ 5.0, और WiFi (2.4GHz/5GHz) शामिल हैं।
Teclast T60 Plus की कीमत और उपलब्धता
T60 Plus टैबलेट का वजन 610 ग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 8mm है। यह टैबलेट Aliexpress पर उपलब्ध है और जल्द ही Amazon पर भी लिस्ट किया जाएगा। इसकी कीमत मात्र $129.99 (लगभग 10,981 रुपए) है।