Tecno PoP 9 5G launched in india: ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार, 24 सितंबर 2024 को भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का नाम Tecno PoP 9 5G है। इस लेटेस्ट फोन में 48MP का Sony AI कैमरा है। यह फोन 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नीचे फोन की कीमत, प्रोसेसर, बैटरी और अन्य फीचर्स को कवर किया गया है। आइए जानते है...
Born to be fast! Get ready for #TECNOPOP9.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) September 24, 2024
Featuring the Segment's First 48MP Sony AI Camera, 8GB* RAM, 128GB Massive Storage, All-Directional NFC and more!
Sale starts 7th October. It’s the best time to POP to 5G 🙌
Learn more 👉 https://t.co/AAWPyVHB5y#TECNOMobile pic.twitter.com/ystcVJh7io
TECNO POP 9 5G की कितनी है कीमत?
टेक्नो ने इस लेटेस्ट फोन 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। डिवाइस के 4GB RAM+ 64GB ROM वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपए है। वहीं टॉव वेरिएंट 4GB RAM+ 128GB ROM वाले वेरिएंट को 9,999 रुपए में पेश किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- मिड नाइट शैडो, अजूरे स्काई और अरोरा क्लाउड में खरीद के लिए 7 अक्टूबर दोपहर 11:45 बजे से उपलब्ध होगा। फिलहाल ये फोन अमेजन की साइट पर 499 रुपए की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
TECNO POP 9 5G में क्या है खास?
टेक्नो पॉप 9 5जी फोन में 6.67 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आईफोन 16 के जैसे डिजाइन वाला डुअल कैमरा सिस्टम है। यह सेमगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 48MP का Sony AI तकनीक वाला प्राइमरी लेंस और एक LED फ्लैश मिलता है। यह फोन काफी लाइटवेटेड है, जिसका वजन 189 g है।
ये भी पढ़ेः- Samsung सेल में Galaxy Watch Ultra की कीमत हुई धड़ाम, पूरे 18 हजार की छूट के साथ खऱीदने का मौका
TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में NFC के साथ सेगमेंट का पहला 5G इंटरनेट की सुविधा मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6nm Mediatek D6300 5G पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जिसे मेमोरी कार्ड के द्वारा यूजर्स 8GB RAM + 128GB ROM तक अपग्रेड कर सकते हैं।
4 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस
कंपनी का कहना है कि TECNO POP 9 5G फोन 4 से अधिक वर्षों तक लैग फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स इस फोन को बिना किसी परेशानी के आसानी से 4 साल तक उपयोग कर सकेंगे। वहीं मजबूती के लिए फोन में IP54 तकनीक का उपयोग किया गया है।