Logo
TECNO Spark 30C 5G: टेक्नो ने अपने सस्ते Spark 30C 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 8999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आने वाला यह डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस है।

TECNO Spark 30C 5G: टेक्नो ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन TECNO Spark 30C 5G लॉन्च किया है। यह फोन अपनी कम कीमत के बावजूद शानदार फीचर्स से लैस आता है। इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Dimensity 6300 प्रोसेसर, और Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर सहित अन्य सभी खासियतें शामिल हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

TECNO Spark 30C 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टेक्नो Spark 30C 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें 4GB रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो, यह 64GB और 128GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

कैमरा और बैटरी
TECNO के इस नए स्मार्टफोन में 48MP का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है, जिसे एक AI लेंस और ट्रिपल LED फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो डुअल LED फ्लैश के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह फोन आपको कम रोशनी में भी LED फ्लैश के जरिए बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग का Galaxy A16 5G स्मार्टफोन लॉन्च, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा, कीमत इतनी

यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इस फोन में बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए Dolby Atmos और स्टीरियो स्पीकर मिलता है। अन्य खासियतों में आपको इस स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR सेंसर, NFC सपोर्ट, 5G, डुअल 4G VoLTE, और Wi-Fi 802.11ac का सपोर्ट मिलता है।

TECNO Spark 30C 5G की कीमत और उपलब्धता
Spark 30C 5G की भारत में कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए ₹9,999 रखी गई है, जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499  रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ₹1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत महज 8,999 रुपए हो जाती है।

यह भी पढ़ें: आईटेल का पहला फ्लिप फोन लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम, जानें फीचर्स

यह फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को Midnight Shadow, Aurora Cloud, और Azure Sky कलर्स ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन बॉक्स में एक अतिरिक्त बैक पैनल स्किन है।

5379487