Vivo S20 Launch date: वीवो अपनी S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल्स- Vivo S20 और S20 Pro के शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले Vivo S20 का परफॉर्मेंस Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया गया, जिसमें इसके स्कोर और प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है।
Vivo S20: गीकबेंच लिस्टिंग
Vivo S20 को मॉडल नंबर V2429A के साथ देखा गया है। गीकबेंच पर इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1222 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3417 स्कोर हासिल किया। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसे 16GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
Vivo S20 (V2429A) Specification
— Sûjåñ Tharu (@SujanTharu66) November 16, 2024
📱6.67-inch 1.5K screen with 120HZ Refresh Rate
🦾Snapdragon 7 Gen 3 soc
🤳50MP JN1 selfie
📷50MP+8MP
💾16GB RAM
🔋6500mAh battery
🔌90W fast charging
🍭Android 15
-Short-throw optical fingerprint
⚖️ Weight:185.5g#Vivo #VivoS20series #VivoS20 pic.twitter.com/0QlueeFDUG
Vivo S20 के संभावित फीचर्स
इस आगामी स्मार्टफोन में 8GB, 12GB, और 16GB रैम विकल्प हो सकते हैं। स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB से लेकर 1TB तक हो सकते हैं। फोन में 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। जबकि, सामने की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
इस डिवाइस में 6365mAh की बैटरी होगी, जिसे Vivo मार्केटिंग के लिए 6500mAh के रूप में प्रमोट कर सकता है। इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं होगा। अन्य फीचर्स में इसमें सुरक्षा के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।
Vivo S20 की लॉन्च डेट और मुकाबला
वीवो ने अभी S20 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इसे 28 नवंबर 2024 को पेश किया जाएगा। यह फोन Oppo Reno 13 सीरीज को टक्कर देगा, जो 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है।