Logo
Vivo V40e: वीवो अपना नया फोन Vivo V40e को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस अल्ट्रा-स्लिम फोन में 3D कर्व्ड डिज़ाइन के साथ शानदार कैमरा और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Vivo V40e launched soon: वीवो भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40e को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस फोन को अपने पिछले मॉडल  V40 और V40 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। कहा जा रहा है कि वीवो इस फोन को सितंबर के अंत तक लॉन्च कर सकता है। डिवाइस के लॉन्च से पहले, MySmartPrice ने अपकमिंग फोन के बारे में मुख्य जानकारी साझा की। यहां हम इन लीक डिटेल्स के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Vivo V40e के संभावितः स्पेसिफिकेशन 
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V40e "रॉयल ब्रॉन्ज़" रंग ऑप्शन के साथ आएगा। V40e की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसका अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिज़ाइन होगा। इस स्लिम डिज़ाइन को 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाले OLED डिस्प्ले के साथ जोड़ा जाएगा। अपने पतले डिज़ाइन के बावजूद, V40e बैटरी लाइफ़ से समझौता नहीं करेगा, इसमें 5,500mAh की बैटरी और 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है।

ये भी पढ़ेः- Iphone 16 की बुकिंग शुरू, 5000 रुपए की तत्काल छूट के साथ ऐसे करें ऑर्डर

हुड के नीचे, V40e को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित होने की अफवाह है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर भी चलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इन डिटेल्स की पुष्टि नहीं की हैं, इसलिए Vivo V40e फोन की लॉन्चिंग होने तक पुराने मॉडल Vivo V40 के फीचर्स देख लेते हैं... 

Vivo V40 Series Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V40e फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस आता है और इसमें OIS के साथ 50MP का रियर कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसमें ZEISS ऑप्टिक्स भी है। Vivo V40 Series के स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ 120Hz 60° कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।

दूसरी ओर, V40 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC से लैस आता है, जो डाइमेंशन 8200 की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें सोनी IMX921 सेंसर, OIS, 50MP UW और 50MP 2x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा के साथ 50MP का रियर कैमरा है। ZEISS ऑप्टिक्स ZEISS-स्टाइल पोर्ट्रेट और ऑरा लाइट के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः-Dyson ने Badshah को बनाया ब्रांड एंबेसडर: कंपनी इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी OnTrac Headphones, मिलेंगे प्रीमियम फीचर

V40 सीरीज के दोनों नए डिवाइस Android 14 पर काम करते हैं जिसके ऊपर Funtouch OS 14 है और इसे 3 साल के लिए 2 Android अपडेट और सुरक्षा अपडेट देने की बात कही गई है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो V40 ग्लास बैक के साथ टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गंगा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, V40 प्रो केवल दो टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू कलर्स में आता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी है और इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपए है।  
 

5379487