Logo
Vivo X200 Series: वीवो ने अपनी नई X200 सीरीज के भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी होगी।

Vivo X200 Series: वीवो ने अपनी नई X200 सीरीज के भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। यह सीरीज दिसंबर में लॉन्च होगी और इसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में यह फोन मलेशिया में लॉन्च हुआ था और अब कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी जैसे अनोखे फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Vivo X200 Series: कैमरा सेटअप
X200 Pro में भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, वीवो की लेटेस्ट V3+ कैमरा चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिससे तस्वीरें और वीडियो की क्वालिटी शानदार होगी। बैटरी की बात करें तो, यह फोन भारत की पहली 6000mAh सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ आएगा।

इस स्मार्टफोन सीरीज का डिजाइन भी प्रीमियम है। भारत में X200 Pro को कॉस्मोस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा, जबकि X200 को कॉस्मोस ब्लैक और नेचुरल ग्रीन में पेश किया जाएगा। स्टोरेज के लिए 16GB + 512GB का वेरिएंट उपलब्ध होगा और किफायती विकल्प के रूप में 12GB + 256GB मॉडल भी पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इन 5 फोन की दिसंबर में होगी ग्रैंड एंट्री; पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिप के साथ मिलेगा बहुत कुछ

लॉन्चिंग और उपलब्धता
वीवो X200 और X200 Pro को दिसंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Flipkart, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध होगा।

jindal steel jindal logo
5379487