Logo
Vivo जल्द ही अपनी नई X200 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। यह सीरीज शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और बेहतरीन बैटरी लाइफ जैसी खूबियों से लैस है।

Vivo X200 Series Launch Date: वीवो अपनी नई X200 सीरीज को मलेशिया में 19 नवंबर, 2024 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस घोषणा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीरीज थाईलैंड में 28 नवंबर को और भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में दो मॉडल- Vivo X200 और X200 Pro शामिल होंगे, हालांकि, Vivo X200 Pro mini को केवल चीन तक ही सीमित रखा गया है और इसे ग्लोबल मार्केट में लाने की कोई योजना नहीं है।

Vivo X200 सीरीज के फीचर्स
X200 में 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस है।X200 Pro में थोड़ा बड़ा 6.78-इंच डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है।

दोनों मॉडल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस होंगे और इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है, जो स्पीड और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी होगी, जबकि Pro वर्जन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों मॉडल 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे, जबकि Pro वर्जन में 30W की वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो Vivo X200 में तीन 50MP लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें वाइड, अल्ट्रावाइड और 3x जूम शॉट्स शामिल हैं। वहीं, X200 Pro में 200MP का टेलीफोटो लेंस है, जो 3.7x जूम के साथ आएगा।

भारत में संभावित लॉन्च और उपलब्धता
Vivo X200 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे दिसंबर 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज Vivo इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

5379487