Logo
Vivo X200 Series Price In India: वीवो 12 दिसंबर 2024 को X200 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। आधिकरिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की भारतीय कीमत सामने आई है।

Vivo X200 Series Price In India: वीवो 12 दिसंबर 2024 को X200 सीरीज के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Vivo X200 और X200 Pro पेश किए जाएंगे। लेकिन लॉन्च से पहले ही भारत में इनकी कीमतें लीक हो चुकी हैं। साथ ही इनके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं।

Vivo X200 की भारत में कीमत
लीक के अनुसार, Vivo X200 का 12GB + 256GB मॉडल भारतीय बाजार में 65,999 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 71,999 होगी। वहीं, प्रीमियम Vivo X200 Pro का 16GB + 512GB वेरिएंट 94,999 की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। जबकि, चीन में यह वेरिएंट 5,299 युआन (लगभग 825 अमेरिकी डॉलर) में उपलब्ध है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स

  • कैमरा: Vivo X200 Pro में 200MP Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो भारत में पहली बार पेश किया गया है।
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट।
  • बैटरी: 6,000mAh की बड़ी बैटरी।
  • सॉफ्टवेयर: फोन Android 15 पर आधारित FunTouchOS 15 ओएस पर काम करेगा।
  • डिजाइन और ब्रांड: Zeiss लेंस और V3+ इमेजिंग चिपसेट इसे फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo7 लॉन्च, जानें कीमत

कीमत में बड़ा अंतर
जहां चीन में Vivo X200 सीरीज का शुरुआती मॉडल 4,300 युआन (लगभग ₹51,000) में लॉन्च हुआ था, वहीं भारत में इसकी शुरुआती कीमत 65,999 रुपए रखी गई है। प्राइस में इतने बड़े अंतर की वजह ब्रांड की रणनीति और लोकल टैक्सेशन हो सकती है।

5379487