Vivo X200 Series India Launch: वीवो ने इस सप्ताह की शुरुआत में X200 सीरीज को चीन में लॉन्च की थी। लाइनअप में तीन मॉडल- Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल थे। अब, कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, वीवो ने अभी तक इसकी भारतीय लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि Vivo X200 Series की भारत में जल्द ही एंट्री हो सकती है।
Vivo X200 Series Launch Date In India
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X200 सीरीज नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक भारत में लॉन्च हो सकती है। वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो को इस साल जनवरी में देश में लॉन्च किया गया था, जबकि चीन में इन्हें नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
Vivo X200 Series की भारत में कीमत
वीवो एक्स200 सीरीज को इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपए) है, जो बेस मॉडल- 12GB + 256GB के लिए है। वीवो एक्स200 प्रो की कीमत CNY 5,999 (लगभग 63,000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि वीवो एक्स200 प्रो मिनी की कीमत बेस मॉडल के लिए CNY 4,699 (लगभग 56,000 रुपए) है।
यह भी पढ़ें: HONOR X60 और X60 Pro पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमतें
Vivo X200 Series के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो की X200 सीरीज के तीनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC का उपयोग किया गया है। साथ ही सभी मॉडल्स 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। तीनों फोन की कैमरा यूनिट्स को Zeiss ने तैयार किया है। सभी डिवाइस Origin OS 5 पर काम करते हैं।
X200 में 5,800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो X200 प्रो और X200 प्रो मिनी में क्रमशः 6,000mAh और 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।