Logo
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y100i को पेश किया है। यह डिवाइस दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल है।

Vivo Y100i Power Smartphone Launch: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन में अपने एक नए स्मार्टफोन Vivo Y100i Power को पेश किया है, जो कई धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 6000mAh बैटरी, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और भी बहुत कुछ दे रही है। नीचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Vivo Y100i Power के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.64-इंच IPS LCD पैनल है। स्क्रीन 1080 x 2388 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो ओरिजिन ओएस 3 के साथ आता है। वीवो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। वीवो वाई 100i पावर में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी पैक की सुविधा मिलती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इतना ही नहीं बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 12 जीबी LPDDR4x रैम और 512 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 12 जीबी वर्चुअल रैम भी प्रदान करता है। यानी फोन के स्टोरेज को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट से लैस है।

कैमरे की बात करें तो Vivo Y100i Power के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका बैक पैनल 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। वीवो Y100i पावर का माप 164.64 x 75.8 x 9.1mm और वजन 199.6 ग्राम है।

Vivo Y100i Power की क्या है कीमत?
चीनी बाजार में Vivo Y100i Power की कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,500) है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में आता है।

5379487