Logo
Vivo Y19e: वीवो ने नया सस्ता फोन Vivo Y19e को भारत में लॉन्च किया है। फोन में 5,500mAh बैटरी और AI-पावर्ड कैमरा है। इसकी कीमत ₹7,999 है।

Vivo Y19e Launched in India: चीनी ब्रांड वीवो ने अपनी फ्लैगशिप Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Vivo Y19e है। यह फोन भारतीय मार्केट में दो कलरवे  और सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस फोन को बजट यूजर्स को ध्यान में में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो मिड रेंज ऑफरिंग के तौर पर आता है। 

नए Vivo Y19e फोन में प्रदर्शन के लिए Unisoc T7225 प्रोसेसर मिलता है। बात करें, फोटोग्राफी की तो फोन में AI पावर्ड शानदार 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है। साथ ही कंपनी ने मजबूती और टिकाऊपन के लिए फोन में  IP64-रेटेड बिल्ड को जोड़ा है, जो इसे धूल और पानी से बचाव करता है।  

Vivo Y19e की भारत में कीमत
Vivo Y19e की भारत में एकमात्र 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। यह मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह वर्तमान में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Fusion: 2 अप्रैल को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत  

Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन
नया वीवो Y19e एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है। इसमें 6.74-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। यह 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T7225 चिपसेट पर चलता है। फोन में डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट मिलता है। 

ऑप्टिक्स के लिए, वीवो Y19e में AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फ्रंट में, यह सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेंसर देता है। हैंडसेट AI इरेज़ और AI फोटो एन्हांस जैसे विभिन्न AI-आधारित फीचर्स को सपोर्ट करता है।

कनेक्टविटी और अन्य डिटेल्स 
वीवो Y19e में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, GPS, OTG, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS और वाई-फाई जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें IP64-रेटेड बिल्ड है। हैंडसेट में SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन होने का दावा किया गया है, जो गिरने और झटके से बचाता है।

5,500mAh की दमदार बैटरी 
वीवो Y19e में 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक टाइम और 22.5 घंटे तक का Spotify म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देने के लिए विज्ञापित किया गया है। इसका माप 167.3 x 76.95 x 8.19 मिमी है और इसका वज़न लगभग 199 ग्राम है।

5379487