Logo
Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro comparison: भारतीय बाजार में दो पावरफुल स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro और Infinix GT 20 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में जबरदस्त मुकाबला है। हालांकि, एक गेमिंग के लिए ज्यादा बेहतरीन है। यहां दोनों फोन की कंपैरिजन कर रहे हैं।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro comparison: भारतीय बाजार में मंगलवार, 21 मई को दो पावरफुल स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। एक डिवाइस वीवो ने लॉन्च किया है तो दूसरा इंफिनिक्स ने। ये दोनों फोन Vivo Y200 Pro और Infinix GT 20 Pro है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स को इन दोनों फोन में से किसी एक का चुनाव करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज इस आर्टिकल में वीवो वाई 200 प्रो और इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो का कंपैरिजन लेकर आए हैं। इस कंपैरिजन के बाद अपने लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाला डिवाइस चुन सकते हैं। तो आइए जानते हैं...

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro comparison: स्पेसिफिकेशन

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: डिस्प्ले
वीवो वाई 200 प्रो में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 105 प्रतिशत NSTC कलर गैमट ऑफर करता है। जबकि, Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट है, 2340Hz PWM डिमिंग, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट प्रदान करता है।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: प्रोसेसर और रैम
वीवो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी और 8जीबी रैम है, जबकि Infinix GT 20 Pro में डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर और टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ 12जीबी तक की LPDDR5x रैम है।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: कैमरा
वीवो वाई 200 प्रो में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है, जबकि Infinix GT 20 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: बैटरी
दोनों डिवाइसों में 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन Vivo Y200 Pro को 44W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जबकि Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: अन्य फीचर्स
Infinix GT 20 Pro में दो जेबीएल स्पीकर सेटअप और एक्स-एक्सिस लिनियर मोटर है, जबकि Vivo Y200 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, और OIS का सपोर्ट है।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: कीमत
Vivo Y200 Pro की कीमत 24,999 रुपए है, जबकि Infinix GT 20 Pro की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि, इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन की सेल 28 मई से शुरू होगी।

Vivo Y200 Pro vs Infinix GT 20 Pro: कौन सबसे बेहतर?
अगर आप गेमर्स हैं और और गेमिंग के लिए एक फोन खरीदना चाहते हैं, तो Infinix GT 20 Pro आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जबकि यदि आप एक स्लिम और अच्छा फोन खोज रहे हैं, तो Vivo Y200 Pro उपयुक्त हो सकता है।

5379487