WhatsApp Account Ban: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने सिर्फ एक महीने (अगस्त 2024) में 8.4 मिलियन (84 लाख) से ज्यादा अकाउंट्स बैन कर दिए। यह कार्रवाई फ्रॉड, स्पैम और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है।
WhatsApp ने क्यों बैन किए अकाउंट्स?
Meta की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने 8.45 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया है। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 4(1)(d) और 3A(7) के तहत किया गया।
अकाउंट बैन होने की मुख्य वजहें:
- नियमों का उल्लंघन: स्पैमिंग और बulk मैसेजिंग, फर्जीवाड़ा और गलत जानकारी फैलाना
- अवैध गतिविधियां: गैरकानूनी लेन-देन और साइबर अपराध में शामिल अकाउंट्स
- यूजर शिकायतें: 10,707 यूजर शिकायतें मिलीं, जिनमें से 93% मामलों में तुरंत कार्रवाई की गई
16.6 लाख अकाउंट्स तुरंत किए गए बैन
बैन किए गए अकाउंट्स में से 1.66 मिलियन (16.6 लाख) ऐसे अकाउंट्स हैं, जिन्हें शिकायत मिलने के बाद तुरंत बंद किया गया। जबकि 1.6 मिलियन (16 लाख) अकाउंट्स प्रोएक्टिव तरीके से बैन किए गए। यह कार्रवाई 1 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच की गई।
WhatsApp ने यह कार्रवाई यूजर्स को एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म देने के लिए की है। WhatsApp IT नियमों (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code, 2021) का पालन कर रहा है और भविष्य में भी फ्रॉड और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अपनी नीतियों को मजबूत करेगा।