Logo
Xiaomi 15 Ultra Launch: शाओमी ने अपना नया फोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फोन में 200Mp का पेरिस्कोप कैमरा के साथ सैटेलाइन डेटा कनेक्टिवी फीचर मिलता है।

Xiaomi 15 Ultra Launch: Xiaomi ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Xiaomi 15 Ultra, को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। यह डिवाइस एडवांस फीचर्स से लैस है। हैंडसेट में हाई-रिज़ॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm का सबसे पावरफुल चिपसेट, Leica-ट्यून किए गए कैमरे और इंडस्ट्री-लीडिंग सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर्स शामिल हैं। दिलचस्प बात है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए शानदार 200MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। आइए अब जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।

Xiaomi 15 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करता है। TCL C9 पैनल 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+, और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जो स्मूथ विज़ुअल्स और वाइब्रेंट कलर्स प्रदान करता है। इसमें 1920Hz PWM डिमिंग और Xiaomi Ceramic Glass 2.0 प्रोटेक्शन भी है, जो इसकी ड्यूरबिलिटी को बढ़ाता है।

ये भी पढ़े-ः Xiaomi Buds 5 Pro लॉन्च: 40 घंटे की बैटरी के साथ मिलेगा AI पावर्ड स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर, जानें खासियत-कीमत

प्रोसेसर और स्टोरेज
Xiaomi 15 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Ultra Edition चिपसेट है, जो बेहतर प्रदर्शन और एफिशियंसी प्रदान करता है। यह 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, डिवाइस में एक ड्यूल-चैनल वेपर-लिक्विड सेपरेशन कूलिंग सिस्टम है, जो इंटेंसिव यूसेज के दौरान पीक प्रदर्शन बनाए रखने में मदद करता है।

कैमरा
Xiaomi 15 Ultra में Leica के साथ मिलकर डेवेलप किया गया क्वाड-कैमरा सेटअप है, जो प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी प्रदान करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा है, जिसमें 1-इंच सेंसर, 14EV डायनेमिक रेंज और OIS है, जो बेहतरीन क्लैरिटी और डिटेल प्रदान करता है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 115° फील्ड ऑफ व्यू के साथ 5cm मैक्रो शॉट्स का सपोर्ट करता है। 50MP का टेलीफोटो कैमरा 3x फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस के साथ है, जो दूरी से जटिल डिटेल्स कैप्चर करता है। सबसे खास है इसका 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जो 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 1/1.4-इंच HP9 सेंसर का इस्तेमाल करता है और शार्प व डिटेल्ड जूम शॉट्स प्रदान करता है।

ये भी पढ़े-ःRealme का दबदबा: बाजार में लाया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, पानी में भी डूबने पर नहीं होगा खराब; जानें खासियत

वीडियो और बैटरी
वीडियो शूटिंग के लिए Xiaomi 15 Ultra ACES LOG सिनेमा-ग्रेड कलर एक्युरेसी और अनलिमिटेड 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें UIS स्टेबिलाइजेशन सिस्टम है, जो स्थिर फुटेज के लिए होराइजन-लेवल करेक्शन प्रदान करता है। डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे आप अन्य डिवाइस जैसे इयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन
Xiaomi 15 Ultra दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो सीधे सैटेलाइट डेटा कम्युनिकेशन सपोर्ट करता है, जो Starlink और TianTong सैटेलाइट्स के जरिए 7km के दो-तरफा रेंज में ऑफ-ग्रिड कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।

कीमत और उपलब्धता
चीन में Xiaomi 15 Ultra की कीमत इस प्रकार है:

  1. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट: 6,499 युआन (लगभग 77,924 रुपए )
  2. 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट: 6,999 युआन (लगभग 83,923 रुपए)
  3. 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट: 7,799 युआन (लगभग 93,516 रुपए)
  4. 16GB + 1TB वेरिएंट का ड्यूल-सैटेलाइट संस्करण: 7,999 युआन (लगभग 95,914 रुपए)

कलर और प्री-ऑर्डर
Xiaomi 15 Ultra को क्लासिक ब्लैक, सिल्वर, पाइन ग्रीन और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। यह अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसकी आधिकारिक बिक्री 3 मार्च से शुरू होगी। ग्लोबल लॉन्च 2 मार्च को होने जा रहा है।

jindal steel jindal logo
5379487