Logo
Year End 2023: इस साल भारत में Realme, Samsung, Redmi और iQOO ने अपने कई फोन पेश किए हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। साथ ही इन फोन्स की कीमत भी 15 हजार रुपये से कम रखी गई है।

Year End 2023: साल 2023 समाप्त होने में अब कुछ दिन बाकी है। इसके बाद हम सभी नए साल यानी 2024 में प्रवेश कर जाएंगे। हर साल की तरह 2023 में भी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन से लेकर बजट अनुकुल डिवाइस पेश किया। जिस तरह से आईफोन 15 को लेकर लोगों में क्रेज बना रहा उसी तरह भारत में लॉन्च हुए कुछ सस्ते मोबाइल फोन भी लोगों को खूब पसंद आया। यहां हम साल 2023 में लॉन्च हुए कुछ बजट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ भी आते हैं।

Samsung Galaxy F14 5G
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एफ 14 5जी स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2023 में पेश किया था। यह डिवाइस 14,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इस फोन में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी इस फोन में 6000mAh बड़ी बैटरी पैक देती है। इसके साथ ही कैमरे के मोर्चे पर सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस Exynos 1330 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह पर्पल, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Samsung Galaxy F14 5G Price In india
Samsung Galaxy F14 5G Price In india

Realme 11x 5G
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी आज के समय में भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। कंपनी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन पेश करते रहता है। इन्हीं में एक रियलमी का Realme 11x 5G स्मार्टफोन है, जिसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। रियलमी के इस फोन में 64MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 8MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट  को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी प्रदान करती है जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट से सैल यह स्मार्टफोन पर्पल डॉन, मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Realme 11x 5G
Realme 11x 5G

Redmi 12 5G
अगरल आपका बजट 12 हजार रुपये के आस-पास है तो आपके लिए रेडमी द्वारा लॉन्च किए गए Redmi 12 5G स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह डिवाइस महज 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। रेडमी के इस फोन में 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। 5000 mAh बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर, पिस्टल ब्लू कलर ऑप्शन आता है।

Redmi 12 5G Price In India
Redmi 12 5G Price In India

iQOO Z7s 5G
आइकू ने भी भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन में पेश कर रहा है। कंपनी ने इस साल मई महीने में भारत में अपने Z7s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो 15,999 रुपये रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इस प्राइस टैग में आपको iQOO Z7s 5G का 6GB+128GB वेरिएंट मिलेगा। इस फोन में  4500mAh की बैटरी मिलती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैा। फोन में 6.38 इंच डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैन 695 5G प्रोसेसर के साथ फोटोग्राफी के लिए रियर में 64 MP OIS मेन कैमरा सेंसर के साथ 2 MP का बोकेह कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही आइकू के इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसे आप नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर ऑप्शन में अपना सकते हैं।

iQOO Z7s 5G Price In India
iQOO Z7s 5G Price In India

Realme C53
रियलमी ने इस साल अपने Realme C53 Smartphone को पेश करके बाजार में धमाल मचा दिया। कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से भी कम पेश की है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट पर इसके 6GB+64GB वेरिएंट को महज 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरा सेटअप है। इस सस्ते फोन (Smartphone Under 10k) में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिससे यूजर्स शानदार तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा है। इतना ही नहीं रियलमी सी 53 में फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है। 5000mAh बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसे आप चैंपियन गोल्ड, चैंपियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Realme C53 Price In India
Realme C53 Price In India

इन मोबाइल फोन की कीमतों और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए कंपनियों के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

5379487