Lord Shiva Video: महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार को देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घर से लेकर मंदिरों में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गई। आम लोगों से लेकर प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की उपासना की। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने घर पर भोलेनाथ की पूजा की और भोलेनाथ के ‘दिव्य और भव्य’ स्वरूप की एक झलक दिखाई।
गौतम अडानी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महादेव की एक बड़ी प्रतिमा एक स्टेज पर दिखाई दे रही है। उसके साथ लाइटिंग का जबरदस्त संगम किया गया, जो किसी लाइट एंड साउंड शो की भांति दिख रहा है। वीडियो में इसके साथ ’शिव तांडव स्तोत्र’ बज रहा है।
अडानी समूह के चेयरमैन ने वीडियो के साथ लिखा, 'त्याग, तपस्या और तांडव के अधिपति भगवान शिव की कृपा से ही संपूर्ण सृष्टि गतिमान है। हमारे घर में शिव आराधना के दौरान भोलेनाथ का यह ’दिव्य और भव्य’ स्वरूप आप सभी के साथ इस वीडियो के माध्यम से साझा कर रहा हूं। महाशिवरात्रि की अनंत मंगलकामनाएं!'
बता दें कि इससे पहले भी कई अवसरों पर गौतम अडानी के व्यक्तित्व का आध्यात्मिक पक्ष सामने आ चुका है। गौतम अडानी ईश्वर के प्रति अटूट आस्था रखते हैं। हाल ही एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जिंदगी के सफर से सभी को गुजरना है। जब आदमी इतना समझ लेता है, तो जिंदगी सरल हो जाती है।
गौतम अडानी ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह एक साधारण परिवार से हैं और 10वीं कक्षा के बाद ही शहर आ गए थे। जब ठीक से बोलना भी नहीं आता था, कभी दुनिया देखी नहीं थी। उन्होंने कहा, 'जब मैं आंख बंद करके ध्यान में बैठता हूं, तो मूलतः अपनी जीवन यात्रा को याद करता हूं कि यहां कैसे पहुंच गया। कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं, कोई पैसा नहीं, कोई प्रॉपर शिक्षा नहीं... तो कैसे पहुंच गया। हम सब कठपुतली हैं... कोई है, जो करा रहा है हमसे।'