Logo
Viral Video: हमारे यहां कि 'जुगाड़' दुनियाभर में फेमस है। अपने काम को आसान बनाने के लिए कई बार हमऐसे तरीके आजमाए जाते हैं जो सभी को आश्चर्य में डाल देते हैं। ऐसी ही एक जुगाड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Viral Video: हमारे यहां देसी जुगाड़ से बड़ी-बड़ी समस्याओं को हल करने में महारथ हासिल है। सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई ऐसे वीडियो भी अक्सर वायरल होते हैं जो कि सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के मुंह से 'गजब' निकलेगा। इस वीडियो में एक गांव में लोग ऐसे चूल्हे पर रोटी सेक रहे हैं जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें ऊपर से ठंडा पानी डालने पर दूसरी तरह से गर्म पानी निकल रहा है।

टू इन वन चूल्हा हो रहा लोकप्रिय
इस वायरल वीडियो को देखकर पर हर कोई इस जुगाड़ को बनाने वाले की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। इस टू इन वन चूल्हे की खासियत है कि इसमें खाना बनाने के साथ-साथ ही पानी को भी गर्म किया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शुभांगी पंडित (@babymishra_) ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'गांव के आगे सारे शहर फेल, ग्रामीणों के आगे सारे इंजीनियर फेल, अद्भुत जुगाड़।'

जुगाड़ से ऐसे हो रहा काम
आमतौर पर गांव में मिट्टी के चूल्हे पर लोगों को रोटी बनाते देखा जाता है, लेकिन यहां मामला कुछ अलग है। ये टू इन वन चूल्हा लोहे का बना है और इसमें ऊपर की ओर एक लंबा पाइप लगा है जिससे ठंडा पानी डाला जाता है, वहीं दूसरी तरफ होरिजोंटली पाइप से निकासी दी गई है। यहां से पानी गर्म होने के बाद बाहर निकलता है। 

खाना पकाने के लिए जब आग जलाई जाती है तो चूल्हे का वह हिस्सा भी गर्म होता है जहां से ठंडा पानी डालकर गर्म की निकासी होती है। इसके चलते गर्म पानी बाहर निकलता है। इस जुगाड़ को काफी पसंद किया जा रहा है। 

वीडियो को मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही ये काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'एक ही मॉडल में एनर्जी रिकवरी, एनर्जी कन्वर्सेशन और एनर्जी सेविंग', एक अन्य यूजर ने लिखा 'वाह भाई वाह क्या जुगाड़ बनाई है। तब ही तो कहा जाता है कि हुनर वालों को आगे बढ़ने से कोईरोक नहीं सकता। जहां चाह, वहां राह, इसे ही कहा जाता है।' इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स किए जा रहे हैं।

5379487