Anjali Merchant Viral photos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी को एक साल होने जा रहे हैं। शादी के बाद से ही राधिका अक्सर कई इवेंट्स में नजर आती हैं। खूबसूरती में तो वह अव्वल हैं ही लेकिन उनकी बहन अंजली मर्चेंट भी सुंदरता में अच्छी-अच्छी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं।
हाल ही में राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट ने मुंबई में आयोजित विविएन वेस्टवुड के पहले फैशन शोकेस में शामिल हुई थीं जहां से दोनों बहनों के ग्लैम लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अंजली की खूबसूरत तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
राधिका-अंजलि मर्चेंट की तस्वीरें वायरल
बीती रात मुंबई में ये इवेंट रखा गया था। जहां एक ओर सितारों से सजे इस कार्यक्रम में मशहूर हस्तियों ने डिजाइनर्स के खूबसूरत आउटफिट पहने थे, वहीं राधिका ने भी रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया एक पुराना लुक चुना था। उनकी अंजलि भी बेहत खूबसूरत लुक में नजर आईं।
ये भी पढ़ें- Ambani Wedding: इतनी अमीर हैं अनंत अंबानी की साली! खूबसूरती में राधिका से भी आगे, जानें इनके बारे में सबकुछ
ग्रीन रंग के गाउन में हसीन लगीं अंजलि मर्चेंट
इस इवेंट के दौरान दोनों बहनों ने पैपराज़ी को पोज भी दिए। राधिका ने बेज कलर का कॉर्सेट आउटफिट कैरी किया था। वहीं अंजलि मर्चेंट ने एम्राल्ड ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया। इस कॉर्सेट गाउन में उनकी नेकलाइन बेहद खूबसूरती से निखर कर दिख रही थी। इस लुक के साथ उन्होंने सिंपल स्टोन ईयर रिंग्स कैरी किए थे। सोशल मीडिया पर वायरल अंजली मर्चेंट की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो गए हैं।