28 Mar 2025
हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा-ई को बेंगलुरु में लॉन्च किया था इसको कंपनी स्टेप-बाई-स्टेप पूरे देश में लॉन्च करेगी
बात करें रेंज की तो कंपनी इसकी रेंज को लेकर एक्टिवा-ई को लेकर 102Km की रेंज का दावा करती है
लेकिन इसको टेस्ट किया तो इसकी रियल रेंज सिर्फ 56.6Km निकलकर आई है जो 45.4Km कम निकली है
ग्राहक इसको एक्टिवा-ई को अभी बैटरी स्वैपिंग के तहत खरीद सकते है और इस प्लान की कीमत 2000 रुपए है
इस कीमत में ग्राहक 12 बार बैटरी स्वैप कर सकते है जिसको स्वेप करने के लिए 196 रुपए खर्च करने होंगे'
कंपनी ने एक्टिवा ई में 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी दिया है जो कंपनी का दावा है की ये एक बार फुल चार्ज में 102Km चल सकती है
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80Km/h है और ये 60 Km/h की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन के साथ आती है जो स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है