24 Feb 2025
Moto Morini Seiemmezzo 650 Scrambler पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर छूट दी गई है
इटालियन ब्रांड Moto Morini की यह दमदार बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही है
बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआत 7.10 लाख (एक्स-शोरूम) थी लेकिन ऑफर के बाद अब इसकी कीमत 5.20 लाख रुपए हो गई है
इस बाइक की टक्कर Royal Enfield Super Meteor 650 और Kawasaki Z650 RS जैसी बाइक्स से होती है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें Moto Morini ने इस बाइक में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है
इसमें Upside-Down (USD) फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो भारतीय सड़कों पर शानदार स्टेबिलिटी और कम्फर्ट देता है
Scrambler मॉडल में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुल LED लाइटिंग दी गई है और इसमें 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है