Maruti Ciaz To Be Discontinued Next Month: मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री को भारत में बंद करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी बिक्री में आ रही गिरावट को देखते हुए इसका फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सियाज को अप्रैल 2025 तक बंद कर दिया जाएगा। जबकि इसका प्रोडक्शन मार्च 2025 तक बंद होने की उम्मीद है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया है। साल 2018 में आखरी बार इसे अपडेट किया गया था।
2014 में लॉन्च हुई थी मारुति सियाज
भारतीय मार्केट में मारुति सियाज को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। मारुति सियाज की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अगर मंथली बेसिस पर बात करें तो अक्टूबर, 2024 में मारुति सियाज को कुल 659 नए ग्राहक मिले। जबकि नवंबर, 2024 में मारुति सियाज को कुल 597 लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, दिसंबर, 2024 में मारुति सियाज सिर्फ 464 यूनिट बिकी। दूसरी ओर साल 2025 की शुरुआत यानी जनवरी में भी मारुति सुजुकी सियाज को महज 768 ग्राहक मिले। कुल मिलाकर हर महीने इसे 1000 ग्राहक भी नहीं मिल रहे।
ये भी पढ़ें... कंपनी भारत में लाएगी करीब 21 लाख रुपए का मॉडल, लेकिन टैक्स लगने के बाद इतने का हो जाएगा
डीजल वैरिएंट बंद होने से लगा झटका
सियाज की बिक्री को 2020 में बड़ा झटका लगा उस वक्त लगा था जब कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया था। इसके बाद सियाज में केवल 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ही मौजूद रहा। जबकि उस समय डीजल वैरिएंट मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री का 30% हिस्सा था। देश के सेडान सेगमेंट की दूसरी कारों में ADAS टेक्नोलॉजी, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया गया। इसी वजह से ये कंपनी की सबसे कमजोर कड़ी बन चुकी है।
ये भी पढ़ें... देश में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी की हजारों यूनिट में आई खराबी, सभी का रिकॉल
सियाज के इंजन और फीचर्स की डिटेल
मारुति सियाज में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कार का इंजन 105bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी सियाज अपने पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहकों को 20.65Km/l जबकि ऑटोमेटिक वैरिएंट पर 20.04Km/l माइलेज देने का दावा करती है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए डुअल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
(मंजू कुमारी)